Move to Jagran APP

Box Office: 10 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई Uri Surgical Strike

उरी सर्जिकल स्ट्राइक ने 9 हफ्ते पूरे करने के बाद ये इतिहास बनाया है और सबसे बड़ी बात कि इन सारी 10 फिल्मों में उरी का बजट सबसे कम रहा है l

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Sun, 17 Mar 2019 01:45 PM (IST)Updated: Sun, 31 Mar 2019 08:08 PM (IST)
Box Office: 10 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई Uri Surgical Strike
Box Office: 10 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई Uri Surgical Strike

मुंबई l भारतीय सिनेमा के बॉक्स ऑफिस पर पहले ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी उरी सर्जिकल स्ट्राइक कमाई के मामले में रुकने का नाम नहीं ले रही है। कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी विक्की कौशल की ये फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।

prime article banner

आदित्य धर के निर्देशन में बनी उरी सर्जिकल ने बॉक्स ऑफिस पर 11 हफ्ते पूरे कर लिए हैं और फिल्म को अब तक 244 करोड़ 6 लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका है। बॉक्स ऑफिस पर अब तक सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में ये अब दसवें स्थान पर हैं। जम्मू कश्मीर के उरी में आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने जो सर्जिकल स्ट्राइक की थी, ये फिल्म उसी पर है l

उरी -सर्जिकल स्ट्राइक, कहानी है तब की जब 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के मिलिट्री बेस पर अचानक हमला कर दिया था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए। ग्यारह दिनों के भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर कैसे आतंकियों के बेस को तबाह किया था, उरी में यही दिखाया गया।

आइये आपको बाकी नौ फिल्मों के बारे में बताते हैं -

नोट - घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई प्रभास की बाहुबली 2 है जिसने 510 करोड़ 99 लाख रूपये है, लेकिन वो हिंदी मूल की फिल्म नहीं थी . हालाँकि ये कलेक्शन हिंदी डब वर्जन का है l 

9- रितिक रोशन की कृष 3 - 244 करोड़ 92 लाख रूपये

ख़ास बात - इंडियन सुपरहीरो सीरीज़। बच्चों की पसंद बनी

8 - आमिर खान की धूम 3 - 284 करोड़ 27 लाख रूपये

ख़ास बात  - धूम सीरीज़ की थ्रिल और जादूगरी

7 - सलमान खान के सुल्तान - 300 करोड़ 45 लाख रूपये

ख़ास बात - मॉर्डर्न कुश्ती की कहानी, रेसलर पति पत्नी का इमोशन, हिट गाने

6- दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह शाहिद कपूर की पद्मावत - 302 करोड़ 15 लाख रूपये 

ख़ास बात - विवाद, इतिहास की कहानी, कॉस्ट्यूम ड्रामा

5 - सलमान खान और हर्षाली मल्होत्रा की बजरंगी भाईजान -320 करोड़ 24 लाख रूपये

ख़ास बात - पाकिस्तान की गूंगी लड़की को उसे वतन छोड़कर आने की इमोशनल कहानी

4- सलमान खान और कटरीना कैफ की टाइगर ज़िंदा है - 339 करोड़ 16 लाख रूपये

ख़ास बात - टाइगर सीरीज़, जबरस्त एक्शन

3- आमिर खान की पीके 340 करोड़ 80 लाख रूपये 

  ख़ास बात - धर्म के ठेकेदारों के ख़िलाफ़ कड़ा कटाक्ष

2 - रणबीर कपूर की संजू - 342 करोड़ 86 लाख रूपये 

ख़ास बात - संजय दत्त का विवादित जीवन

1 - आमिर खान की दंगल -387 करोड़ 38 लाख रूपये

ख़ास बात - रेसलर महावीर सिंह फोगाट और उनकी दो बेटियों के रूढ़िवाद को तोड़कर दुनिया जीतने की कहानी

यह भी पढ़ें: Box Office: अमिताभ- तापसी की बदला हुई HIT, 50 करोड़ से बस इतनी दूर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.