Move to Jagran APP

Republic Day 2022: जानें- कैसा रहा पिछले 5 सालों में गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस, OTT पर हैं उपलब्ध

Republic Day 2022 इस साल गणतंत्र दिवस पर कोई बॉलीवुड फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। जहां सिनेमाघर खुले हैं वहां दिसम्बर में रिलीज हुई फिल्मों या पुरानी फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है। हम आपको बता रहे हैं कि पिछले 5 सालों में कौन-सी फिल्में रिलीज हुई थीं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Mon, 24 Jan 2022 09:46 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 07:22 AM (IST)
Republic Day 2022: जानें- कैसा रहा पिछले 5 सालों में गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस, OTT पर हैं उपलब्ध
Republic Day 2022 Box Office Report Of 8 Bollywood Films released in 5 Years. Photo- Twitter

नई दिल्ली, जेएनएन। इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर कोई नई फिल्म सिनेमाघरों में नहीं पहुंची। कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से जनवरी में रिलीज होने वाली सभी फिल्में स्थगित की जा चुकी हैं। अगर हालात ठीक होते तो इस बार 26 जनवरी दर्शक अक्षय कुमार के साथ मनाते, जिनकी फिल्म पृथ्वीराज 21 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। पिछले हफ्ते अल्लू अर्जुन की पुरानी फिल्म आला वैकुंठपुरमुलु के हिंदी वर्जन को 26 जनवरी को रिलीज करने की तैयारी की गयी थी, मगर कार्तिक आर्यन की शहजादा की वजह से इस फिल्म की रिलीज भी कैंसिल कर दी गयी।

loksabha election banner

26 जनवरी पर सार्वजनिक छुट्टी के मद्देनजर फिल्मों को रिलीज करने का रिवाज रहा है। हालांकि, पिछले दो सालों से महामारी की वजह से फिल्मों का 'रिपब्लिक डे रिलीज' का कैलेंडर भी अस्त-व्यस्त चल रहा है और बड़ी फिल्मों को रिलीज नहीं किया गया है। आइए, जानते हैं कि पिछले कुछ सालों रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कैसी रही और अब ये फिल्में आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

2021

2021 में 22 जनवरी को कोरोना की अनिश्चतता के बीच रिचा चड्ढा की मैडम चीफ मिनिस्टर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, सुभाष कपूर निर्देशित फिल्म दर्शक नहीं जुटा सकी। मैडम चीफ मिनिस्टर एक दलित महिला के प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के सफर को दिखाती है। अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

2020

2020 के जनवरी महीने में कोरोना की दस्तक हो चुकी थी और दुनियाभर में इसको लेकर एहतियात बरतना शुरू हो गया था। हालांकि, देश में पहला लॉकडाउन मार्च में लगा था। इससे पहले 26 जनवरी को सिनेमाघरों में कंगना रनोट की पंगा और वरुण धवन की स्ट्रीट डांसर 3डी रिलीज हुई थीं। ये दोनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा नहीं दिखा सकी थीं। पंगा अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। वहीं, स्ट्रीट डांसर 3डी अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।

2019

दुनियाभर में कोरोना वारयस पैनडेमिक से पहले 2019 में गणतंत्र दिवस पर ठाकरे और मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी रिलीज हुई थीं। शिव सेना के कद्दावर नेता बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक ठाकरे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्य किरदार निभाया था। वहीं, कंगना रनोट की मणिकर्णिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की बायोपिक थी। बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का प्रदर्शन ठीकठाक रहा था। ठाकरे अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और मणिकर्णिका अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।

2018

पिछले पांच सालों में गणतंत्र दिवस पर सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म पद्मावत है, जिसने 300 करोड़ से अधिक जमा किये थे। संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। यह फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।

2017

2017 के गणतंत्र दिवस पर शाह रुख खान की रईस और ऋतिक रोशन की काबिल बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने थीं। ये दोनों ही फिल्में सफल रही हैं। रईस ने 139.20 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि काबिल 126.80 करोड़ बटोरने में सफल रही थी। रईस अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है, वहीं काबिल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.