Move to Jagran APP

'Housefull 4' Box Office Collection Day 6: गदर मचा रही है अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4', 6 दिनों में कमा चुकी इतने करोड़

Housefull4 Box Office Collection अक्षय की 2019 में तीसरी रिलीज़ फ़िल्म है। इससे पहले आयी केसरी ने 153 करोड़ का कलेक्शन किया था जबकि मिशन मंगल ने 200 करोड़ से अधिक बटोरे थे।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 31 Oct 2019 01:00 PM (IST)Updated: Thu, 31 Oct 2019 01:00 PM (IST)
'Housefull 4' Box Office Collection Day 6: गदर मचा रही है अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4', 6 दिनों में कमा चुकी इतने करोड़
'Housefull 4' Box Office Collection Day 6: गदर मचा रही है अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4', 6 दिनों में कमा चुकी इतने करोड़

नई दिल्ली, जेएनएन। दिवाली का त्योहार बीत चुका है। भाई-दूज के साथ छुट्टियों का कोटा ख़त्म हो चुका है, मगर हाउसफुल 4 का दमदार प्रदर्शन जारी है। बुधवार की फ़िल्म ने धमाकेदार कमाई करते हुए 16.35 करोड़ का कलेक्शन किया है।

prime article banner

बुधवार के इस कलेक्शन के साथ हाउसफुल 4 का 6 दिनों का नेट कलेक्शन लगभग 128.17 करोड़ हो चुका है। जल्द ही फ़िल्म 2019 की टॉप 10 फ़िल्मों में शामिल हो जाएगी। 25 अक्टूबर को धनतेरस पर रिलीज़ हुई हाउसफुल 4 ने 19.08 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि शनिवार को 18.81 करोड़ जमा किये। वहीं रविवार को दिवाली के दिन 15.33 करोड़ बटोरे। ओपनिंग वीकेंड में हाउसफुल 4 ने 53.22 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। 

सोमवार को गोवर्धन पूजा की छुट्टी में हाउसफुल 4 ने कमाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 34.56 करोड़ जमा कर लिये। मंगलवार को फ़िल्म ने 24.04 करोड़ का कलेक्शन किया था। जिस रफ़्तार से हाउसफुल 4 चल रही है, उससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि आने वाले वीकेंड में फ़िल्म रणवीर सिंह की गली बॉय और रितिक रोशन की सुपर 30 के कलेक्शंस को पीछे कर देगी। गली बॉय ने 139 करोड़ और सुपर 30 ने 146 करोड़ जमा किये थे।

हाउसफुल 4 अक्षय कुमार की 2019 में तीसरी रिलीज़ फ़िल्म है। इससे पहले आयी केसरी ने 153 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि मिशन मंगल ने 200 करोड़ से अधिक बटोरे थे। हाउसफुल सीरीज़ की इस चौथी किस्त का निर्देशन फ़रहाद सामजी ने किया है। फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, बॉबी देओल, चंकी पांडेय, कृति सनोन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े मुख्य किरदारों में हैं, जबकि राणा दग्गूबटी, शरद केल्कर, जॉनी लीवर, नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी ने फ़िल्म में कुछ ख़ास किरदार निभाये।

अक्षय के निजी रिकॉर्ड की बात करें तो 100 करोड़ क्लब में अक्षय कुमार की अब 13 फ़िल्में हो चुकी हैं। इनमें हाउसफुल 2, हॉलीडे, राउड़ी राठौर, एयरलिफ़्ट, हाउसफुल 3, रुस्तम, जॉली एलएलबी 2, टॉयलेट एक प्रेम कथा, गोल्ड, 2.0, केसरी, मिशन मंगल और अब हाउसफुल 3 शामिल हैं। 100 करोड़ क्लब में अक्षय कुमार अब दूसरे स्थान पर आ गये हैं। पहली पोजिशन अभी भी सलमान ख़ान के नाम है, जिनकी 14 फ़िल्में 100 करोड़ क्लब की मेंबर हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.