Move to Jagran APP

Box Office पर रिलीज़ हुई फ्रॉड सईयां, रंगीला राजा और WCI, इतनी कमाई का अनुमान

Box Office Prediction इस हफ़्ते रिलीज़ हो रही छह फिल्मों में वाय चीट इंडिया और रंगीला राजा पर नज़र रहेगी, जिसे पहले दिन इतने करोड़ का कलेक्शन मिल सकता है l अरशद वारसी की फ्रॉड सईयां भी इसी हफ़्ते है l

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Thu, 17 Jan 2019 01:29 PM (IST)Updated: Sun, 20 Jan 2019 08:15 AM (IST)
Box Office पर रिलीज़ हुई फ्रॉड सईयां, रंगीला राजा और WCI, इतनी कमाई का अनुमान
Box Office पर रिलीज़ हुई फ्रॉड सईयां, रंगीला राजा और WCI, इतनी कमाई का अनुमान

मुंबई। बॉक्स ऑफ़िस पर इस हफ़्ते छह फिल्मों के बीच टकराव हुआ । एक तरफ़ गोविंदा होंगे तो दूसरी तरफ़ इमरान हाशमी और उनके अलावा अरशद वारसी भी। इन फिल्मों से बॉक्स ऑफ़िस पर को कोई बड़ी अपेक्षा नहीं है लेकिन देखना होगा कि इनमें से कौन सी फिल्म दर्शकों को रास आती है ।

loksabha election banner

नए साल के 18वें दिन बॉक्स ऑफ़िस पर गोविंदा की रंगीला राजा, इमरान हाशमी की वाय चीट इंडिया, अरशद वारसी की फ्रॉड सईयां, चीन युद्द के दौरान की कहानी 72 आवर्स, राधिका आप्टे की बॉम्बैरिया और मौलाना आज़ाद पर एक फिल्म रिलीज़ हुईं ।

वाय चीट इंडिया

सौमिक सेन के निर्देशन में बनी इमरान हाशमी और श्रेया धनवंतरी की ये फिल्म पहले चीट इंडिया थी लेकिन सेंसर की आपत्ति के बाद उसमें Why शब्द जोड़ दिया गया। ये फिल्म कोई ठगी वाली फिल्म नहीं बल्कि भारत की शैक्षणिक व्यवस्था की कमियों को उजागर करती कहानी है और इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे शिक्षा एक समानांतर भ्रष्ट और लालची व्यवस्था बन गई है और नक़ल धंधा बन चुका है। फिल्म में इमरान हाशमी ऐसे चीटर बने हैं जो इंजीनियरिंग और मेडिकल में जाने वाले स्टूडेंट्स से मोटी फीस लेकर उनकी जगह किसी दूसरे से परीक्षा दिलवा देता है l इसे उसने अपना पेशा बना लिया और करोड़पति हो गया। फिल्म को बनाने में 20 से 25 करोड़ रूपये का बजट लगा है और ट्रेड सर्किल का अनुमान है कि फिल्म को पहले दिन दो से चार करोड़ रूपये के बीच का कलेक्शन मिल सकता है।

इमरान हाशमी की पिछली सोलो फिल्म ( बादशाहो मल्टी स्टारर थी) राज़ रीबूट थी जिसे 30 करोड़ 29 लाख रूपये ( ओपनिंग 6.30 करोड़) का कलेक्शन मिला था l

रंगीला राजा

सेंसर के पूर्व प्रमुख पहलाज निहलानी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं और उनकी सेंसर बोर्ड के साथ हुई खटपट के कारण ये फिल्म काफ़ी समय से रिलीज़ नहीं हो पाई थी l फिल्म रंगीला राजा में गोविंदा दोहरी भूमिका में नजर आएंगेl इस फिल्म में वह कुल चार अलग-अलग किरदारों की भूमिका निभाते देखे जा सकेंगे। उन्होंने बाबा रामदेव और विजय माल्या का भी लुक लिया है। इस कॉमेडी फिल्म में उनके साथ मिशिका चौरसिया और दिगंग्ना सूर्यवंशी हैं l फिल्म को एक करोड़ प्लस तक की ओपनिंग का अनुमान है क्योंकि गोविंदा की अदाओं के दीवाने अब भी हैं l

फ्रॉड सईयां

गोलमाल अगेन और भैयाजी सुपरहिट के बाद अरशद वारसी एक सोलो फिल्म लेकर आ रहे हैं सईयां l प्रकाश झा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म फ्रॉड सईयां एक सच्ची कहानी पर आधारित है जिसमें उस व्यक्ति ने सात शहरों में सात महिलाओं से शादी की और किसी को इस बात का पता नहीं चलने दिया। ये कॉमेडी फिल्म वाराणसी, मथुरा और इलाहाबाद (प्रयागराज) इलाके की कहानी है जहाँ अरशद वारसी के किरदार को अपने लाइफ के यंग डेज़ में ही पता चल जाता जाता है कि वो ढ़ेर सारी औरतों को अपने प्यार के जाल में फंसा कर शादी कर सकता है। उसने ठगी के इस धंधे को आगे बढ़ाया और 13 शादियां की। साथ ही उसके कई अफेयर भी रहे।

फिल्म फ्रॉड सईयां में अरशद के अलावा, सौरभ शुक्ला, एली अवराम, फ्लोरा सैनी और सारा लॉरेन अहम् भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन सौरभ श्रीवास्तव ने किया है l करीब 12 करोड़ रूपये में बनी इस फिल्म को लेकर अनुमान है कि पहले दिन करीब 50 से 80 करोड़ रूपये की कमाई हो सकती है l

यह भी पढ़ें: Lunch date पर गए ऋषि कपूर, पत्नी नीतू कपूर ने 38 साल की शादी को लेकर कही यह बात


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.