Move to Jagran APP

Year Ender 2020: ओटीटी की दुुनिया में क्राइम का रहा बोलबाला, साल की टॉप 10 में से 8 आपराधिक पृष्ठभूमि पर

लॉकडाउन में ओटीटी मनोरजंन का एकमात्र साधन थे जहां एक से बढ़कर एक ओरिजिनल कंटेंट देखने को मिले। आइए जानते हैं इस साल की सबसे चर्चित वेबसीरीजों के बारे में जिन्हें आईएमडीबी ने अपनी टॉप 10 लिस्ट में शामिल किया है।

By Nitin YadavEdited By: Published: Tue, 29 Dec 2020 08:29 PM (IST)Updated: Wed, 30 Dec 2020 09:41 AM (IST)
Year Ender 2020: ओटीटी की दुुनिया में क्राइम का रहा बोलबाला, साल की टॉप 10 में से 8 आपराधिक पृष्ठभूमि पर
Scam 1992, Mirzapur season2, photo source instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2020 में ओटीटी स्पेस पर रियल लाइफ की कहानियों से लेकर साहित्य और काल्पनिक कहानियों पर आधारित वेब सीरीज आईं, मगर इनमें क्राइम आधारित वेब सीरीज़ का बोलबाला रहा। आपको जानकर हैरानी होगी कि IMDB की रेटिंग के आधार पर इस साल की टॉप 10 वेब सीरीज़ में से 8 आपराधिक कथाओं पर हैं। बता दें कि आईएमडीबी द्वारा रेटिंग 10-पॉइट स्केल पर रेट की जाती है।

loksabha election banner

1.‘1992 स्कैम’

फिल्मकार हंसल मेहता की वेब सीरीज़ "स्कैम 1992: हर्षद मेहता स्टोरी आईएमडीबी की 10 टॉप सूची में 9.5 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर है। स्कैम 1992 स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की बायोपिक है, जिसमें प्रतीक गांधी ने उनका रोल निभाया।

scam1992

2. ‘पंचायत’

द वायरल फीवर प्रोडक्शन के बैनर तले बनी अमेजन प्राइम वीडियो की कॉमेडी ड्रामा सीरीज पंचायत को 8.7 रेटिंग के साथ दूसरा स्थान दिया गया है। आपको बता दें कि हाल ही में हुए ओटीटी फिल्मफेयर अवॉर्ड में पंचायत को बेस्ट कॉमेटी वेब सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया था।

panchayat

इस सीरीज में सबसे मजबूत इसकी स्टार कास्ट है। रघुवीर यादव और नीना गुप्ता के साथ टीवीएफ के जाने पहचाने चहेरे जितेंद्र कुमार मौजूद हैं। सीरीज हल्के-फुल्के अंदाज में ग्रामीण परिवेश के कुछ गंभीर विषयों को छूती

3.'स्पेशल ऑप्स'

specials ops

8.6 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज स्पेशल ऑप्स है। इस स्पाई थ्रिलर का निर्माण नीरज पांडे ने किया है। वेब सीरीज में 2001 के पार्लियामेंट अटैक और हमले के मास्टमाइंड को पकड़ने की कहानी है। केके मेनन ने मुख्य किरदार निभाया है।

4.'बंदिश बैंडिट्स'

Bandish Bandits

बंदिश बैंडिट्स 8.5 रेटिंग के साथ चौथे स्थान रही। यह सीरीज में राधे नाम के एक शास्त्रीय संगीत के छात्र और तमन्ना नाम की एक पॉप सिंगर के आसपास घूमती है। ये दोनों ही संगीत की दो बहुत अलग-अलग दुनिया से आते हैं और फिर दोनों अपनी खोज की यात्रा पर निकलते हैं। सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। इस सीरीज को निर्देशन आनंद तिवारी ने किया और सीरीज़ को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है।

5.'मिर्जापुर' सीजन 2

Mirzapur

मिर्जापुर का बेहद लोकप्रिय दूसरा सीजन 8.4 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर रहा है। मिर्जापुर 2 में कालीन भैया और गुड्डू भैया की रंजिश को आगे बढ़ाया गया। पंकज त्रिपाठी, अली फजल और श्वेता त्रिपाठी ने मुख्य भूमिकाएं निभायीं। पार्ट 2 को गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई ने निर्देशित किया।

6.'असुर'

asur

वूट सिलेक्ट की थ्रिलर असुर- वेलकम टू योर डार्क साइड 8.4 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर रही। यह सीरीज़ सीरियल किलिंग्स के आसपास घूमती है। वेब सीरीज वाराणसी में बेस्ड है। सीरीज की कहानी फोरेंसिक एक्सपर्ट निखिल नायर के आसपास घूमती है। वह एक क्रूर सीरियल किलर को पकड़ने के लिए सीबीआई में लौट आता है। इस वेब सीरीज को ओनी सेन के निर्देशन मे बनाया गया है।

7. 'पाताल लोक'

patal lok

अनुष्का शर्मा प्रोडेक्शन के बैनर तले बनी वेब सीरीज पाताल लोक 8.3 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर रही। सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया। सीरीज में जयदीप अहलावत ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी का किरदार निभाया है। उन्हें एक केस दिया जाता है, जिसमें वो एक पत्रकार की हत्या की साजिश से पर्दा उठाता है।

8. 'हाई'

High

अक्षय ओबेरॉय स्टारर एमएक्स प्लेयर की सीरीज हाई लिस्ट में 8.2 रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर है। अक्षय ने एक ड्रग एडिक्ट की भूमिका निभाई है। वह खुद को एक शेल्टर होम में पाता है, जिसे एक रहस्यमय परिसर में चलाया जा रहा है। इस श्रृंखला में श्वेता बसु प्रसाद, रणवीर शौरी, प्रकाश बेलवाड़ी और नकुल भल्ला भी हैं। इस वेब सीरीज को निखिल राव ने निर्देशित किया है।

9.'अभय' सीजन-2

Abhay

कुणाल खेमू की जी5 ओरिजिनल अभय 2 आईएमडीबी में 8 रेटिंग के साथ 9वें स्थान पर है। अभय का पहला सीजन अपराध की कहानियों से जुड़ा था। कुणाल का किरदार अभय एसटीएफ में है और एक अपराधी की मानसिकता को समझता है। क्राइम थ्रिलर सीरीज़ का निर्देशन केन घोष ने किया है और बीपी सिंह द्वारा निर्मित है।

10.'आर्या'

Aray

वेब सीरीज आर्या से सुष्मिता सेन ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ओरिजिनल वेब सीरीज में उन्होंने एक क्राइम फैमिली की सदस्य का रोल निभाया, जो अपने पति की मौत के बाद उसके ड्रग्स के धंधे को संभालती है। सीरीज को अनु सिंह चौधरी और संदीप श्रीवास्तव ने लिखा है और राम माधवानी, संदीप मोदी और विनोद रावत ने डायरेक्शन किया है। ये सीरीज 7.9 रेटिंग के साथ 10वें नंबर पर है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.