नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन समेत अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन अभी मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। जया बच्चन के अलावा पूरा बच्चन परिवार कोविड-19 से संक्रमित है और चारों को हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। अभी तक आई रिपोर्ट्स के हिसाब से चारों की तबीयत में पहले से सुधार हो रहा है।
इसी बीच ऐश्वर्या राय की एक फोटो चर्चा में आ गई है। और इस फोटो के चर्चा में आने की वजह है कि इसे डब्लूडब्लू स्टार जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जॉन सीना ने ऐश्वर्या राय की फोटो शेयर करने के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा है। इस फोटो पर अबतक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। इस फोटो में ऐश्वर्या का केवल चेहरा नज़र आ रहा है और वो बहुत ग्लैमरस नज़र आ रही हैं। जॉन सीना ने इससे पहले अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की फोटो भी शेयर की थी।
View this post on Instagram
A post shared by John Cena (@johncena) on Jul 18, 2020 at 5:53am PDT
कैसी है सबकी तबीयत : इंडिया टीवी की रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐश्वर्या राय की सीटी स्कैन रिपोर्ट में सबठीक है और उनके फीवर और गले में हुए इंफेक्शन में भी सुधार है। उनकी बेटी आराध्या बिल्कुल ठीक है और उन्हें अब फीवर भी नहीं हैं। हालांकि, डॉक्टर्स ने परिवार के सभी सदस्यों को लगातार चेक कर रहे हैं और वो बीएमसी से भी संपर्क हैं और उन्हें हेल्थ अपडेट दे रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by John Cena (@johncena) on Jul 18, 2020 at 5:53am PDT
रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्चन परिवार का दूसरा कोरोना वायरस टेस्ट किया जाना है। दूसरे टेस्ट के रिपोर्ट्स के आधार पर ही कोई फैसला लिया जाएगा। रिपोर्ट्स के आधार पर डॉक्टर अंसारी, डॉक्टर ब्रेव और उनकी टीम बच्चन परिवार के सदस्यों को डिस्चार्ज करने को लेकर तभी कोई फैसला लेगी और देखेगी कि आखिर आगे कैसे इलाज किया जाना है।
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO