Move to Jagran APP

World Menstrual Hygiene Day: सोशल मीडिया में वायरल #RedDotChallenge, बॉलीवुड एक्ट्रेसज़ ने दिया ज़रूरी संदेश

World Menstrual Hygiene Day पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में रेड डॉट चैलेंज चल रहा है। इसमें सेलेब्रिटीज़ के साथ आम नेटिजन भी भागीदारी कर रहे हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 28 May 2020 04:59 PM (IST)Updated: Thu, 28 May 2020 05:24 PM (IST)
World Menstrual Hygiene Day: सोशल मीडिया में वायरल #RedDotChallenge, बॉलीवुड एक्ट्रेसज़ ने दिया ज़रूरी संदेश
World Menstrual Hygiene Day: सोशल मीडिया में वायरल #RedDotChallenge, बॉलीवुड एक्ट्रेसज़ ने दिया ज़रूरी संदेश

नई दिल्ली, जेएनएन। 28 मई को World Menstrual Hygiene Day पर सोशल मीडिया में रेड डॉट चैलेंज वायरल हो रहा है। इस चैलेंज के तहत पिछले कुछ दिनों से सेलेब्रिटीज़ अपनी हथेली में लाल रंग का एक बड़ा सा डॉट बनाकर यूनिसेफ की इस पहल को सपोर्ट कर रहे हैं।

loksabha election banner

माहवारी के दौरान लड़कियों में सफ़ाई रखने का संदेश देने के लिए इसकी शुरुआत की गयी है। माहवारी के दौरान सैनिटरी पैड की उपयोगिता पर फ़िल्म बनाने वाले अक्षय कुमार की हीरोइन मानुषी छिल्लर ने इस मकसद को सपोर्ट किया।

उन्होंने रेट डॉट के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करके लिखा- हर लड़की को अपनी शरीर के बारे में सटीक जानकारी रखने का हक़ है। सही जानकारी के बिना, लड़कियों को नहीं पता होता कि सुरक्षा के साथ पीरियड कैसे मैनेज करें। यह चुप्पी तोड़ने का वक़्त है। मैं सभी लड़के, लड़कियों, औरतों और मर्दों को रेड डॉट डैलेज लेने के लिए आमंत्रित कर रही हूं। क्योंकि माहवारी ज़रूरी है। 

 

View this post on Instagram

Every young girl has the right to accurate information about her body. Without the right information, girls often don’t know how to safely manage their period. It’s time to break the silence. I am calling all girls, boys, women and men to take the #RedDotChallenge with me. Because Menstruation Matters. @unicefindia

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar) on

अदिति राव हैदरी ने लिखा- पीरियड को शेम करने के लिए रेट डॉट डेट लगाइए।

 

View this post on Instagram

🔴 Put a period to shaming the period @post.for.change @unicefindia #RedDotChallenge #PostForChange

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) on

डायना पेंटी ने लिखा कि यही वक़्त है, हम पीरियड को पूरी तरह पीरियड कर दें क्योंकि इसमें शर्मिंदा होने वाली कोई बात नहीं है।

 

View this post on Instagram

It’s about time we put a ‘period’ to period shaming. Cos there’s no shame in it 🤷‍♀️🩸 @post.for.change @unicefindia #RedDotChallenge #PostForChange

A post shared by Diana Penty (@dianapenty) on

दिया मिर्ज़ा ने पीरियड को पीरियड करने के साथ ऐसे उत्पादों के इस्तेमाल पर ज़ोर दिया जो सेहत और पर्यावरण के लिए सही हों। दिया ने आगे लिखा कि कई लोगों ने मेंस्ट्रुअल कप्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। यह सारे उत्पादों लोगों को सुलभ होने चाहिए और सस्ते होने चाहिए, ताकि ज़्यादा महिलाएं इनका फायदा उठा सकें। 

 

View this post on Instagram

Not only do we need to put a period on shaming the period, we must ensure we switch to using sustainable products that protect our health and the health of the environment. I use biodegradable sanitary napkins. Many have started using menstrual cups and re-usable/washable cloth napkins. These products need to be made easily accessible and cost effective so many more women can benefit from personal hygiene that secures their health and protects our planet. #DYK regular sanitary napkins are made mostly of plastic? This plastic lasts in the environment for hundreds of years. Most often sanitary napkins are incinerated and are a source of toxic waste. Spread the word and be the change 🔴 #RedDotChallenge #PostForChange @Post.For.Change @UnicefIndia @savethechildren_india

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में रेड डॉट चैलेंज चल रहा है। इसमें सेलेब्रिटीज़ के साथ आम नेटिजन भी भागीदारी कर रहे हैं।

पैडमैन जैसी फ़िल्म बनाने वाले अक्षय कुमार  ने मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे पर ट्वीट करके लिखा- पैडमन को दो साल हो गये और मैं ख़ुश हूं कि मैंन इस टैबू वाले विषय को कुछ हद तक चर्चा में ला सका। उम्मीद करता हूं कि हम पीरियड पॉवर्टी को हम ख़त्म करने के नज़दीक पहुंचेंगे और माहवारी को लेकर वर्जनाओं को तोड़ेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.