Move to Jagran APP

Vidya Balan As Mathematician: मन में सोचिए कोई नंबर, विद्या बालन को चल जाएगा पता, यक़ीन ना हो तो यह वीडियो देखिए

World Mathematics Day विद्या ने इस वीडियो में बताया कि वो मैथमेटिक्स जीनियस शकुंतला देवी का किरदार प्ले कर रही हैं। इसलिए विश्व गणित दिवस पर फैंस और फॉलोअर्स से पहले पूछी है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Tue, 15 Oct 2019 03:49 PM (IST)Updated: Tue, 15 Oct 2019 08:52 PM (IST)
Vidya Balan As Mathematician: मन में सोचिए कोई नंबर, विद्या बालन को चल जाएगा पता, यक़ीन ना हो तो यह वीडियो देखिए
Vidya Balan As Mathematician: मन में सोचिए कोई नंबर, विद्या बालन को चल जाएगा पता, यक़ीन ना हो तो यह वीडियो देखिए

नई दिल्ली, जेएनएन। आज (15 अक्टूबर) को दुनियाभर में विश्व गणित दिवस मनाया जाता है। इस मौक़े पर विद्या बालन ने अपने फ़ैंस के साथ एक मज़ेदार खेल खेला है, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में विद्या दर्शक से अपने मन में एक नंबर सोचने के लिए कहती हैं। इसके बाद विद्या कुछ नंबर जोड़ने, घटाने और गुणा करने के लिए कहती हैं और अंत में वो नंबर बताती हैं, जो आपने सोचा होगा। 

loksabha election banner

विद्या ने इस वीडियो में बताया कि वो मैथमेटिक्स जीनियस शकुंतला देवी का किरदार प्ले कर रही हैं। इसलिए विश्व गणित दिवस पर फैंस और फॉलोअर्स से पहले पूछी है। 

कैसे खेलें यह गेम-

सबसे पहले अपने मन एक नंबर सोचिए। फिर उसमें से एक घटाइए। जो उत्तर आता है, उसे 3 से गुणा कीजिए। अब जो नंबर मिलता है, उसमें 12 जोड़ दीजिए। जो उत्तर आता है, उसे 3 से भाग दे दीजिए। अब जो उत्तर आये, उसमें 5 जोड़ दीजिए। अब जो नंबर आया, उसमें से जो मूल अंक सोचा था, वो घटा दीजिए। इतना करवाने के बाद विद्या सही जवाब यानि जो नंबर आपने वीडियो देखते हुए सोचा था, वो सही-सही बता देती हैं। इसके बाद विद्या कहती हैं कि मैथ में जादू है और बहुत ही सिम्पल है।

 

View this post on Instagram

This beautiful subject never fails to amaze! Let’s have some fun with it? #WorldMathematicsDay #ShakuntalaDevi @sanyamalhotra_ @sonypicsprodns @directormenon @ivikramix @sneharajani_ @abundantiaent

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

शकुंतला देवी को अनु मेनन डायरेक्ट कर रही हैं। फ़िल्म सान्या मल्होत्रा भी एक अहम किरदार में नज़र आने वाली है। शकु्ंतला देवी की बायोपिक अगले साल गर्मियों में रिलीज़ होगी। इसके साथ विद्या ने अपने शकुंतला देवी वाले लुक का मोशन ग्राफिक्स भी शेयर किया है और इसके साथ लिखा है- उन्होंने दुनिया का नंबरों को देखने का नज़रिया बदल दिया। मैथ की जीनियस को सेलिब्रेट करते हुए। 

 

View this post on Instagram

She changed the way the world perceived numbers! Celebrating the math genius, #ShakuntalaDevi on #WorldMathematicsDay @sanyamalhotra_ @sonypicsprodns @directormenon @ivikramix @sneharajani_ @abundantiaent

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

शकुंतला देवी को उनकी गणितीय क्षमताओं के लिए ह्यूमेन कम्प्यूटर कहा जाता है। उनके इस हुनर को देखते हुए 1982 में उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज़ किया गया था। शकुंतला देवी ने कई किताबें लिखी हैं, जिनमें उपन्यास, गणितीय पहेलियां और ज्योतिष जैसे विषय भी शामिल हैं। उन्होंने एक किताब वर्ल्ड ऑफ़ होमोसेक्सुअल्स लिखी थी, जो भारत में समलैंगिकों पर पहली स्टडी मानी जाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.