नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री कटरीना कैफ अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हैंl हाल ही में कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवाते देखा जा सकता हैl इस वीडियो में कटरीना कैफ हंस भी रही हैंl कटरीना कैफ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'यह करवाना चाहिएl शूट के लिए टेस्ट करवा रही हूंl सुरक्षा पहलेl मेरे इंस्ट्रक्टर के अनुसार हमेशा मुस्कुराते रहोl'
इस वीडियो में कटरीना कैफ के अलावा एक मेडिकल प्रोफेशनल को कटरीना की जांच करते हुए देखा जा सकता हैl कोरोना लॉकडाउन के बाद फिल्म इंडस्ट्री धीरे-धीरे वर्क मोड में आ रही हैl कलाकारों को शूटिंग के पहले कोरोना वायरस का टेस्ट करवाना जरूरी होता हैl कटरीना कैफ के पास कई बड़ी फिल्में हैंl वह जल्द निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म में सुपर वुमन की भूमिका निभाती नजर आएंगीl
View this post on Instagram
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)
इसके अलावा कटरीना कैफ रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सूर्यवंशी' में भी नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह की अहम भूमिका हैl वही गुरमीत सिंह की 'फोन भूत' में भी नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और इशान खट्टर की अहम भूमिका हैl कटरीना कैफ पिछली बार फिल्म भारत में नजर आई थीl इस महीने की शुरुआत में कटरीना ने कोविड-19 से खुद को बचाने के लिए एक मास्क, शील्ड और एक पीपीई किट पहने तस्वीर शेयर की थीl कटरीना ने पोज करते हुए कहा था, 'सेफ्टी फर्स्टl आउटफिट्स भी खराब नहीं है।'
View this post on Instagram
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)
कटरीना की इस वर्ष मार्च में सूर्यवंशी फिल्म रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोनो वायरस महामारी के कारण फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया। अब यह फिल्म 2021 की पहली तिमाही में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कटरीना कैफ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैंl उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैंl कटरीना कैफ की बड़ी फैन फॉलोइंग हैंl