Move to Jagran APP

Netflix Original Dhaka: क्रिस हेम्सवर्थ ने जब बोला शाह रुख़ ख़ान का सुपर हिट डायलॉग, वीडियो हुआ वायरल

Netflix Original Dhaka Chris Hemsworth क्रिस हेम्सवर्थ को ज़्यादातर लोग उनके थॉर किरदार के लिए पहचानते हैं। हॉलीवुड फ़िल्म एवेंजर्स एंडगेम में भी क्रिस थॉर के रोल में नज़र आये थे।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 25 Dec 2019 12:52 PM (IST)Updated: Wed, 25 Dec 2019 01:10 PM (IST)
Netflix Original Dhaka: क्रिस हेम्सवर्थ ने जब बोला शाह रुख़ ख़ान का सुपर हिट डायलॉग, वीडियो हुआ वायरल
Netflix Original Dhaka: क्रिस हेम्सवर्थ ने जब बोला शाह रुख़ ख़ान का सुपर हिट डायलॉग, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली, जेएनएन। हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ इन दिनों नेटफ्लिक्स ओरिजिनल ढाका की बैंकॉक में शूटिंग कर रहे हैं। फ़िल्म के सेट के दौरान क्रिस का मस्ती करते हुए एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया में वायर हो रहा है। इस वीडियो में क्रिस शाह रुख़ ख़ान की फ़िल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की आइकॉनिक लाइन बड़े-बड़े शहरों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं बोलते नज़र आ रहे हैं।

loksabha election banner

वीडियो यंग आर्टिस्ट रूद्राक्ष जायसवाल ने शेयर किया है, जो फ़िल्म में क्रिस के को-एक्टर हैं। पहले रूद्राक्ष फ़िल्म की लाइन बोलते हैं, जिसे क्रिस दोहराते हैं। इस वीडियो के साथ रूद्राक्ष ने लिखा- साथियों यह हैं क्रिस हेम्सवर्थ, जो एक हिंदी डायलॉग बोल रहे हैं। असल में उन्होंने स्पेनिश से बेहतर बोला है। बड़ा मज़ेदार है। उनकी डायलॉग डिलीवरी और मुस्कान बेहद प्यारी है। उन्होंने बिल्कुल ठीक किया है। 

 

View this post on Instagram

And guys there you have it @chrishemsworth saying an Hindi dialogue🤪🤪it is actually better than his Spanish. This is so cool guys......🥳🥳🥳🤩🥰 loves his dialogue delivery and his smile. He just killed it....🤪🤪🤪😍😇 love you sir!!!! Listen to it carefully😋😋😋😋🥰😍 #performance#hindi#india#life#dialogue#live#missyou

A post shared by Rudhraksh Jaiswal (@rudhrakshjaiswal1) on

क्रिस हेम्सवर्थ को ज़्यादातर लोग उनके थॉर किरदार के लिए पहचानते हैं। थॉर 2011 में रिलीज़ हुई थी, जो अंतरिक्ष की गहराइयों में स्थित किसी ग्रह के ऐसगार्ड राज्य की  कहानी है। थॉर परिस्थियों की वजह से धरती पर आ जाता है, जहां उसकी मुलाकात नैटली पोर्टमैन के किरदार से होती है।

2012 में आयी एवेंजर्स में थॉर की भूमिका दिखायी गयी थी। 2013 में थॉर - डार्क वर्ल्ड आयी थी। थॉर सीरीज़ की आख़िरी फ़िल्म थॉर- रैग्नारोक 2017 में आयी थी। इस साल की सबसे कामयाब हॉलीवुड फ़िल्म एवेंजर्स एंडगेम में भी क्रिस थॉर के रोल में नज़र आये थे। वहीं, मैन इन ब्लैक में उन्होंने लीड रोल निभाया था।

अब क्रिस ढाका के ज़रिए दर्शकों के बीच पहुंचेंगे। ढाका में क्रिस के साथ मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा और पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे। फ़िल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग भारत में भी हुई है। ढाका का निर्देशन सैम हारग्रेव कर रहे हैं। फ़िल्म की कहानी जो रूसो ने लिखी है, जो एवेंजर्स एंडगेम के निर्देशक भी हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.