Move to Jagran APP

Sanjay Dutt On Cancer Diagnosis: संजय दत्त ने कैंसर को लेकर किया वीडियो जारी, कही ये बात

Sanjay Dutt On Cancer Diagnosis अपनी दाढ़ी की ओर इशारा करते हुए संजय ने कहा मैं केजीएफ के लिए इसे बढ़ा रहा हूं। मैंने शेव किया था लेकिन मुझे केजीएफ में अपने लुक के लिए इसकी जरूरत है जिसे हम नवंबर में शुरू कर रहे हैं।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 14 Oct 2020 09:18 PM (IST)Updated: Thu, 15 Oct 2020 09:06 AM (IST)
Sanjay Dutt On Cancer Diagnosis: संजय दत्त ने कैंसर को लेकर किया वीडियो जारी, कही ये बात
संजय दत्त ने कहा कि वह जल्द ही कैंसर को हरा देंगे।

नई दिल्ली, जेएनएनl कैंसर से पीड़ित संजय दत्त ने एक नए वीडियो में कहा है कि वह इसे जल्द ही हरा देंगे। उन्होंने यह भी शेयर किया कि वह इस सप्ताह से 'शमशेरा' के लिए डब करेंगे और नवंबर में केजीएफ:चैप्टर 2 की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे। संजय दत्त को अगस्त में कैंसर का पता चला थाl संजय दत्त चौथे चरण के फेफड़ों के कैंसर का पता चला था, ने इसे हराने की बात की है।

loksabha election banner

हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक नए वीडियो में संजय दत्त ने कहा कि वह पहले से ही इसपर काम कर रहे है और जल्द ही कैंसर को हरा देंगे। संजय दत्त कहते है, ''हाय, मैं संजय दत्त हूं। सैलून में वापस आकर अच्छा लगा। बाल कटवाने आया हूं। यदि आप इसे देख रहे हैं, तो यह मेरे जीवन का हालिया निशान है, लेकिन मैं इसे हरा दूंगा। मैं जल्द ही इस कैंसर से बाहर निकलूंगा।'

View this post on Instagram

@duttsanjay Today at Salon Hakim’s Aalim after getting a haircut done with all the necessary precautions Instructed by the government and the experts. #SanjayDutt #AalimHakim #Rockstar #SalonHakimsAalim #TeamHA #SafetyFirst #Fighter #Precautions #Hygiene #SocialDistancing #NewNorms #TeamHakimsAalim #SalonLife #Viral #Trending #MovieLife #actorslife #14thoctober2020 @duttsanjay @aalimhakim

A post shared by Aalim Hakim (@aalimhakim) on

 हेयर स्टाइलिस्ट के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए संजय ने कहा, 'आलिम और मैं बहुत पुराने दोस्त हैं। उनके पिता मेरे पिता के बाल काटते थे। हकीम साब रॉकी में स्टाइलिस्ट थे और फिर आलिम ने मेरे बाल काटने शुरू कर दिए। मैं उनका गिनी पिग बन गया।' उन्होंने कहा कि उन्हें अक्सर लाल या सुनहरे रंग के हाइलाइट जैसे शैलियों की कोशिश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। संजय ने काम पर लौटने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि वह KGF: Chapter 2 के लिए दाढ़ी बढ़ा रहे हैं, जिसमें वे विलेन अधीरा की भूमिका निभा रहे हैं।

View this post on Instagram

The celebrations aren't as huge as they used to be every year but the faith in Bappa remains the same. I wish that this auspicious festival removes all the obstacles from our lives and bless us all with health and happiness. Ganpati Bappa Morya🙏🏻

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

अपनी दाढ़ी की ओर इशारा करते हुए संजय ने कहा, 'मैं केजीएफ के लिए इसे बढ़ा रहा हूं। मैंने शेव किया था, लेकिन मुझे केजीएफ में अपने लुक के लिए इसकी जरूरत है, जिसे हम नवंबर में शुरू कर रहे हैं। मैं फिर से सेट पर वापस आकर खुश हूं। कल 'शमशेरा' के लिए डबिंग करूंगा, ताकि मजा आ जाए। वापस आकर अच्छा लगा है।' संजय की पत्नी मान्यता दत्त ने पहले एक बयान जारी कर कहा था कि परिवार ने एक साथ कई संघर्षों को पार कर लिया है और यह भी बीत जाएगा। मान्यता ने कहा, 'संजू हमेशा एक फाइटर रहे है, और इसी तरह हमारा परिवार भी रहा है। आगे की चुनौतियों को पार करने के लिए परमेश्वर ने हमें फिर से चुना है। हम सभी से प्रार्थना और आशीर्वाद चाहते हैं और हम जानते हैं कि हम हमेशा विजेता बनकर उभरेंगे।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.