नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म लव आज कल की जोड़ी कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद बहुत ज्यादा प्रशंसा मिली है। अब सोशल मीडिया पर एक फैन क्लब द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कार्तिक को सारा का हाथ कसकर पकड़ते हुए देखा जा सकता हैl वे अहमदाबाद में फिल्म लव आज कल का प्रमोशन करने पहुंचे थे।
इस मौके पर कार्तिक कुछ परफेक्ट बॉयफ्रेंड गोल्स सेट करते नजर आए और सारा अली खान के लिए उनकी केयरिंग देखने में बहुत प्यारी लग रही हैl जब से सारा अली खान और कार्तिक आर्यन लव आज कल की शूटिंग कर रहे हैl दोनों का नाम एक दूसरे के साथ खूब जोड़ा जा रहा हैl दोनों की डेटिंग की अफवाहें भी फैली हैl इसके बाद उनके ब्रेकअप की खबरें भी आई थी।
View this post on Instagram
Holding hands💕 ____ I wondered who the phone owner😂 ____ . . . Follow me @saraxkartik for more edits and updates about Sara and Kartik! . . . [ #kartikaaryan #saraalikhan #aaryankartik #kartikaaryanfans #saraalikhanpataudi #sartik #sarakartik #kartiksara #aajkal #loveaajkal #loveaajkal2 #saifalikhan #saifalikhanpataudi #kareenakapoor #kareenakapoorkhan #ibrahimalikhan #ibrahimalikhanpataudi #taimuralikhan #taimuralikhanpataudi #pyaarkapuchama #sonukititukisweety #lukachuppi #kedarnath #simmba #bollywood #saraalikhanindonesia #kartikaaryanindonesia ]
A post shared by 𝑲𝒂𝒓𝒕𝒊𝒌 𝑺𝒂𝒓𝒂 𝑭𝒂𝒏𝒑𝒂𝒈𝒆 (@saraxkartik) on Feb 5, 2020 at 3:43am PST
इस बीच लव आज कल की रिलीज़ से पहले सारा और कार्तिक फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कार्तिक को सारा को अहमदाबाद में भीड़ से बचाते हुए देखा जा सकता हैं। कार्तिक ऐसा कर मेजर बॉयफ्रेंड गोल भी सेट कर रहे है। एक हाथ में फोन होने के कारण कार्तिक ने तय किया कि सारा उनके ठीक बगल में हों।
View this post on Instagram
Boyfriend goals!😝🙈 . . . Follow me @saraxkartik for more edits and updates about Sara and Kartik! . . . [ #kartikaaryan #saraalikhan #aaryankartik #kartikaaryanfans #saraalikhanpataudi #sartik #sarakartik #kartiksara #aajkal #loveaajkal #loveaajkal2 #saifalikhan #saifalikhanpataudi #kareenakapoor #kareenakapoorkhan #ibrahimalikhan #ibrahimalikhanpataudi #taimuralikhan #taimuralikhanpataudi #pyaarkapuchama #sonukititukisweety #lukachuppi #kedarnath #simmba #bollywood #saraalikhanindonesia #kartikaaryanindonesia ]
A post shared by 𝑲𝒂𝒓𝒕𝒊𝒌 𝑺𝒂𝒓𝒂 𝑭𝒂𝒏𝒑𝒂𝒈𝒆 (@saraxkartik) on Feb 5, 2020 at 2:43am PST
एक फैन क्लब द्वारा शेयर किए गए एक अन्य वीडियो में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को प्रमोशन की जगह से बाहर जाते हुए देखा गया है। कार में ने के दौरान भी कार्तिक ने यह सुनिश्चित किया कि वह सारा के साथ रहे, सारा का हाथ कसकर पकड़े रखें और प्रचार के दौरान प्रशंसकों की भीड़ से उनकी रक्षा करे। इस बीच 2020 की फिल्म लव आज कल सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की 2009 की फिल्म लव आज कल की अगली कड़ी है।
View this post on Instagram
looks so cute😍💞 nempel banget ya udh pake lem jd gabisa dilepas hahaha🤭 @saraalikhan95 @kartikaaryan
A post shared by 🌸Sara & Janhvi 🌸 (@sarajanhvi) on Feb 5, 2020 at 4:43am PST
इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के अलावा रणदीप हुड्डा की भी अहम भूमिका हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है और फैन्स द्वारा इसे खूब पसंद किया गया था। यह फिल्म वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज़ होनेवाली है।