Move to Jagran APP

Vivek Oberoi Net Worth: जानें कितने अरब के मालिक हैं ​विवेक ओबेरॉय, एक फिल्म के लेते हैं इतने करोड़

Vivek Oberoi Net Worth विवेक ओबेरॉय एक्टर होने के साथ ही उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Thu, 03 Sep 2020 12:05 PM (IST)Updated: Fri, 04 Sep 2020 08:28 AM (IST)
Vivek Oberoi Net Worth: जानें कितने अरब के मालिक हैं ​विवेक ओबेरॉय, एक फिल्म के लेते हैं इतने करोड़
Vivek Oberoi Net Worth: जानें कितने अरब के मालिक हैं ​विवेक ओबेरॉय, एक फिल्म के लेते हैं इतने करोड़

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय फिल्म इंडस्ट्री का एक-जाना माना नाम हैं। ​विवेक ने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। आज विवेक ओबेरॉय का जन्मदिन है। उनका जन्म 3 सितंबर, 1976 को हैदराबाद में हुआ था। विवेक के पिता सुरेश ओबेरॉय फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर हैं। विवेका ओबेरॉय का नाम उनके जन्म के बाद विवेकानंद ओबेरॉय रखा था। लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर विवेक रख लिया।

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

Cherish your family time and laugh often with them, it is one of the greatest blessings to have in this world.❤️ #familyfirst #familylove #staytogether #staysafe

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

राम गोपाल वर्मा की फिल्म से किया था डेब्यू 

विवेक ओबेरॉय ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'कंपनी' से साल 2002 बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए विवेक ओबेरॉय को बेस्ट डेब्यू और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा विवेक​ 'रोड', 'दम', 'साथिया', 'मस्ती', 'युवा', 'किसना: द वॉरियर पोएट', 'ओमकारा', 'नक्शा', 'शूटआउट एट लोखंडवाला', 'मिशन इस्तांबुल', 'रक्त चरित्र', 'कृष 3', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'पीएम नरेंद्र मोदी' और 'रुस्तम' जैसी फिल्‍मों में नजर आए।

 

View this post on Instagram

Teaching your kids to do the little things at home is the simplest way to raise a disciplined and responsible person. ❤️ Also, you get some break from your own duties meanwhile to chill.😋

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

प्रोडक्शन हाउस के हैं मालिक  

विवेक ओबेरॉय एक्टर होने के साथ ही उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है। उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम 'ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट' (Oberoi Mega Entertainment) है। यही नहीं, विवेक की अपनी एक कंपनी कर्म इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड भी है। इस कंपनी ने साल 2016 में बनी इस कंपनी ने महाराष्ट्र के शाहपुर में अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किया था। इस प्रोजेक्ट के तहत 15 हजार से ज्यादा परिवारों को 7 लाख, 90 हजार रुपये की कीमत में घर देना है।

 

View this post on Instagram

You're like a breath of fresh air in the sunsrise; calm, breezy and beautiful. ❤️ #MySunshineForever

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

इतने करोड़ों के हैं मालिक   

रिपोर्ट्स के मुताबिक विवेक ओबेेरॉय की कुल संपत्ति करीब 15 मिलियन डॉलर यानी 1 अरब 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की है। वहीं विवेक एक फिल्म के लिए करीब 3 से 4 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं। यही नहीं वह सोशली काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए​ दिन किसी ना किसी की मदद करते रहते हैं। 

Photo Credit-  Mid Day


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.