Move to Jagran APP

Shilpa Shetty की इन 5 Glamorous फोटोज़ को देखते रह जाएंगे आप, नहीं हटेंगी निगाहें

Shilpa shetty ने एक स्पेशल फोटोशूट करवाया है जिसमें 5 तस्वीरें हैं। इन तस्वीरों को शिल्पा ने Instagram पर शेयर किया है।

By Rahul soniEdited By: Published: Thu, 25 Jul 2019 04:10 PM (IST)Updated: Thu, 25 Jul 2019 04:19 PM (IST)
Shilpa Shetty की इन 5 Glamorous फोटोज़ को देखते रह जाएंगे आप, नहीं हटेंगी निगाहें
Shilpa Shetty की इन 5 Glamorous फोटोज़ को देखते रह जाएंगे आप, नहीं हटेंगी निगाहें

नई दिल्ली, जेएनएन। Shilpa Shetty Special PhotoShoot: शिल्पा शेट्टी भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन वे लोगों को लगातार फिटनेस और योग के लिए मोटिवेट करती रहती हैं। उनके फिटनेस और योग से जुड़े वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं जिसे उनके फैंस देखना भी पसंद करते हैं। शिल्पा शेट्टी इंस्पिरेशन हैं और यही कारण है कि उनकी फैन फॉलोविंग भी अच्छी है। अब शिल्पा ने एक स्पेशल फोटोशूट करवाया है जिसमें उनका ग्लैमरस लुक एक बार फिर सामने आया है। 

loksabha election banner

जी हां शिल्पा शेट्टी की वैसे तो सभी तस्वीरें खास होती हैं और हर तस्वीर में वे ग्लैमरस लगती हैं। लेकिन हाल ही में शिल्पा द्वारा करवाया गया स्पेशल फोटोशूट बहुत ग्लैमरस है जिसे देखकर आपकी निगाहें उनकी तस्वीरों पर ही टिकी रहेंगी। 

 

View this post on Instagram

Enjoyed every bit of this shoot, every picture is a story in itself, replete with stunning visuals from the @samujanavillas and the gorgeous weather in Koh Samui❤ Every look, every outfit, every element you see me donning for the @globalspa_mag has been carefully curated by the wonderful teams that worked with so much love... to make this happen. (Tap on the images for the details) Courtesy: @tat.india Styled by: @chandanizatakia and @mohitrai Styling Assistant: @tarangagarwal_official Makeup: @ajayshelarmakeupartist Hair: @sheetal_f_khan Photographer: @vikram_bawa Managed by: @bethetribe Reputation Management: @media.raindrop Videographer: Nikhil Radhayaksha #AgelessIssue #GlobalSpa #GlobalSpaMagazine #Wellness #GlobalSpaJulyAugIssue #GlobalSpaWellnessDiva

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

शिल्पा शेट्टी की इस तस्वीर में वे येलो कलर के ड्रेसअप में नजर आ रही हैं। एक विला में उन्होंने यह फोटोशूट करवाया है। यहां पर अपने अनुभव को लेकर वे लिखती हैं कि हर तस्वीर की एक कहानी है और यहां पर खूब एंजॉय किया।

शिल्पा शेट्टी की यह दूसरी तस्वीर है। इसमें उन्होंने पिंक कलर की ड्रेस कैरी की है। 

इस तस्वीर में शिल्पा शेट्टी हमेशा की तरह खूबसूरत नजर आ रही हैं। 

एक और तस्वीर में शिल्पा ने रेड कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है। खास तौर पर उनका यूनीक स्टाइल स्टेटमेंट देखा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने ट्विटर को लेकर लिखी ये बात, सीख देते हुए किया ट्वीट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.