Move to Jagran APP

Rishi Kapoor का हालचाल जानने US पहुंचे बिज़नेस टायकून मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी

Mukesh and Neeta Ambani meets Rishi Kapoor ऋषि पिछले साल इलाज के लिए अमेरिका गये थे। उन्होंने इसकी सूचना ट्विटर के ज़रिए दी थी। हालांकि तब उन्होंने बीमारी का खुलासा नहीं किया था।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Sun, 19 May 2019 01:02 PM (IST)Updated: Mon, 20 May 2019 01:31 PM (IST)
Rishi Kapoor का हालचाल जानने US पहुंचे बिज़नेस टायकून मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी
Rishi Kapoor का हालचाल जानने US पहुंचे बिज़नेस टायकून मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी

मुंबई। Mukesh Ambani with wife Nita Ambani meets Rishi Kapoor वेटरन एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) इन दिनों अमेरिका में हैं, जहां वो कथित तौर पर कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। ऋषि के अमेरिका प्रवास के दौरान तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ (Bollywood Celebrities) उनका हालचाल जानने के लिए मिलते रहे हैं और अब इस लिस्ट में नाम जुड़ा है देश के बिज़नेस टायकून मुकेश अम्बानी (Mukesh Ambani) का, जो अपनी बेटर हाफ़ नीता अम्बानी (Nita Ambani) के साथ अमेरिका में ऋषि की सेहत का मिज़ाज जानने पहुंचे।

loksabha election banner

इस मुलाक़ात की कुछ तस्वीरें नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं, जिनमें ऋषि कपूर पहले के मुक़ाबले काफ़ी बेहतर नज़र आ रहे हैं। चेहरे की चमक लौट आयी है और वज़न भी ठीकठाक दिख रहा है। दूसरी तस्वीर में ऋषि की बहन रितु नंदा भी दिख रही हैं। इन तस्वीरों के साथ नीतू ने लिखा है- कुछ लोग आपको तसल्ली और मानसिक शांति देने के लिए आते हैं। आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया मिस्टर और मिसेज़ अम्बानी। 

 

View this post on Instagram

Some pple just come to give you Assurance n Mental peace !!! Thank you mr and mrs Ambani for all the support 💕🥰#love #grateful

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

पिछले कुछ दिनों में ऋषि कपूर से मिलने वालों में शाह रुख़ ख़ान, विक्की कौशल, बमन ईरानी, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के नाम शामिल हैं। इन सभी की तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर करके शुक्रिया अदा किया था।

 

View this post on Instagram

To make pple feel good about themselves is a rare quality!!! Shahrukh is all of that his love care is so so genuine !!! besides his amazing work I admire him as a very good and a real human being 🥰

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

ऋषि पिछले साल इलाज के लिए अमेरिका गये थे। उन्होंने इसकी सूचना ट्विटर के ज़रिए दी थी। हालांकि तब उन्होंने बीमारी का खुलासा नहीं किया था। बस यही कहा था कि कई दशक से फ़िल्म इंडस्ट्री में लगातार काम करने की वजह से कुछ wear and tear हुआ है, जिस पर ध्यान देने की अब ज़रूरत है। कुछ दिन पहले रणबीर कपूर ने भी ऋषि की सेहत में सुधार के संकेत दिये थे और कहा था कि जल्द उनकी मुंबई वापसी हो सकती है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.