Move to Jagran APP

पाकिस्तान को रास नहीं आया ऋषि-तापसी का 'मुल्क', हैरान कर देगी बैन की वजह

2018 में मुल्क चौथी भारतीय फ़िल्म है, जिस पर पाकिस्तान ने अपने यहां प्रतिबंध लगाया है। इससे पहले वीरे दी वेडिंग भी पाकिस्तान में बैन की गयी थी।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 03 Aug 2018 05:34 PM (IST)Updated: Tue, 07 Aug 2018 07:10 AM (IST)
पाकिस्तान को रास नहीं आया ऋषि-तापसी का 'मुल्क', हैरान कर देगी बैन की वजह
पाकिस्तान को रास नहीं आया ऋषि-तापसी का 'मुल्क', हैरान कर देगी बैन की वजह

मुंबई। पाकिस्तान में सत्ता बदल रही है, मगर बॉलीवुड फ़िल्मों को लेकर नीयत नहीं बदली है। पाकिस्तान के बैन अटैक की ताज़ा शिकार अनुभव सिन्हा की फ़िल्म 'मुल्क' बनी है, जिसे पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने अपने यहां रिलीज़ करने से प्रतिबंधित कर दिया है। इसके जवाब में अनुभव सिन्हा ने एक ख़ुला ख़त पाकिस्तानी आवाम के नाम लिखा है।

loksabha election banner

सोशल मीडिया में साझा किये गये इस ख़त के अनुसार पाकिस्तान ने मुल्क पर इसलिए प्रतिबंध लगाया है, क्योंकि उन्हें लगा कि फ़िल्म में मुस्लिमों को स्टीरियोटाइप दिखाया गया है। इस लेटर में अनुभव लिखते हैं-

मेरे प्यारे पाकिस्तानी नागरिकों,

मैं आपको 'मेरे प्यारे पाकिस्तानी नागरिक' इस ख़तरे के साथ कह रहा हूं कि यहां कुछ लोग मुझे एंटीनेशनल कहेंगे। मुझे इसकी परवाह नहीं। मैंने एक फ़िल्म मुल्क बनायी है। दुर्भाग्यवश आप इसे वैध तरीक़े से नहीं देख पाएंगे, क्योंकि आपके सेंसर बोर्ड ने इसे बैन कर दिया है।

मुझे याद है, जब इसका ट्रेलर आया था, तो भारत और पाकिस्तान में कई लोगों ने इसके ख़िलाफ़ लिखा। भारत में कुछ लोगों ने सोचा यह मुस्लिमों के पक्ष में है और पाकिस्तान में कुछ लोगों ने सोचा कि यह मुस्लिमों को घिसे-पिटे रूप में दिखाती है। विरोधाभास है लेकिन सच है। मैं कहता रहा कि फ़िल्म प्यार के बारे में है। हिंदू और मुस्लिमों के बीच प्यार के बारे में है। अब इसके बारे में पता चल चुका है। प्रेस ने देख ली है और यूएई के दर्शक भी देख चुके हैं। यह मुस्लिमों के पक्ष या विपक्ष में नहीं है। यह पाकिस्तान के पक्ष या विपक्ष में भी नहीं है। यह उस प्यार के बारे में है, जो व्यक्ति होने के नाते हमारे बीच होना चाहिए। यह आपके बारे में है, मेरे बारे में है। आपके यहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं, हमारे यहां मुस्लिम अल्पसंख्यक हैं। हम सबको शांति और सद्भाव के साथ रहने के लिए काम करना चाहिए। 

यहां मैं आपसे एक सवाल पूछता हूं। ऐसा क्या है कि वो आपको ऐसी फ़िल्म नहीं देखना चाहते, जो साथ रहने का संदेश देती है। मुझे पता है कि कभी ना कभी आप फ़िल्म देख लोगे। कृपया इसे देखिए और मुझे बताइए कि पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म पर प्रतिबंध क्यों लगाया। मैं सचमुच चाहता था कि आप लोग यह फ़िल्म वैध रूप से देखें, लेकिन अगर ज़रूरत पड़े तो अवैध तरीक़े से भी देखिए। हालांकि हमारी डिजिटल टीम पाइरेसी रोकने के लिए यहां कड़ी मेहनत कर रही है।

- अनुभव सिन्हा 

मुल्क में ऋषि कपूर, तापसी पन्नू और प्रतीक बब्बर ने मुख्य किरदार निभाये हैं। फ़िल्म की कहानी एक मुस्लिम परिवार की मज़हबी पहचान के कारण आने वाली परेशानियों के ख़िलाफ संघर्ष पर आधारित है। 

2018 में इन फ़िल्मों पर लग चुका है प्रतिबंध

2018 में मुल्क चौथी भारतीय फ़िल्म है, जिस पर पाकिस्तान ने अपने यहां प्रतिबंध लगाया है। इससे पहले वीरे दी वेडिंग भी पाकिस्तान में बैन की गयी थी। फ़िल्म में बोल्ड दृश्यों और एब्यूसिव लैंग्वेज की वजह से इस पर प्रतिबंध लगाया गया था। शशांक घोष निर्देशित वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया ने प्रमुख किरदार निभाये थे। 

देश में 100 करोड़ से अधिक कारोबार कर चुकी मेघना गुलज़ार की 'राज़ी' भी पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हो सकी, जिसमें आलिया भट्ट ने लीड रोल निभाया। इस फ़िल्म को बैन करने की वजह इसकी कहानी बनी। आलिया को कश्मीरी लड़की दिखाया गया है, जिसे 1971 भारत-पाक युद्ध के दौरान जासूसी के लिए पाकिस्तान भेजा जाता है। ये फ़िल्म हरिंदर सिक्का के नॉवल कॉलिंग सहमत पर आधारित है। शायद पाकिस्तान इस सच्ची घटना को भुला देना चाहता है।

इसी साल आयी नीरज पांडेय की फ़िल्म 'अय्यारी' इसलिए प्रतिबंधित की गयी थी, क्योंकि इसमें भारतीय सेना को पृष्ठभूमि में दिखाया गया है। फ़िल्म के दोनों मुख्य किरदार मिलिट्री इंटेलीजेंस के अफ़सर हैं, मगर फ़िल्म की कहानी का पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। बल्कि ये तो भारतीय राजनीतिक सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार को ही रेखांकित करती है। कथ्य में पाकिस्तान को लेकर किसी प्रकार की टीका-टिप्पणी नहीं की गयी है। फिर भी फ़िल्म बैन हुई।

पाकिस्तान में बॉलीवुड फ़िल्मों के बैन का लंबा है इतिहास

पाकिस्तान हिंदी फ़िल्मों के लिए ठीक-ठाक बाज़ार माना जाता है। इसीलिए जब भी कोई भारतीय फ़िल्म वहां बैन की जाती है तो चर्चा होना लाज़िमी है। पिछले कुछ सालों में भारतीय फ़िल्मों के लिए पाकिस्तान की 'संवेदनशीलता' कुछ ज़्यादा ही बढ़ गयी है, जिसके साथ वहां बैन की जाने वाली फ़िल्मों की तादाद में भी इजाफ़ा हुआ है। मगर, कुछ फ़िल्मों को प्रतिबंधित करना ना सिर्फ़ चौंकाता है, बल्कि वहां के हुक्मरानों के ज़हनी पिछड़ेपन को भी ज़ाहिर करता है।

  • 2017 में आयी 'नाम शबाना' को कुछ दृश्य हटाने के बाद रिलीज़ की अनुमति मिल गयी थी, मगर इस्लामाबाद के एक सिनेमाघर में फ़िल्म का प्रदर्शन अनिवार्य एडिटिंग के बिना ही कर दिया गया, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने पूरे पाकिस्तान में फ़िल्म पर प्रतिबंध लगा दिया था। 2015 में आयी नीरज की फ़िल्म 'बेबी' का पाकिस्तान में बैन होना फिर भी तर्कसंगत लगता है, क्योंकि दुनियाभर में वांछित एक आतंकवादी सरगना को भारतीय एजेंटों द्वारा पकड़कर लाए जाने की कहानी पर बनी ये फ़िल्म पाकिस्तान को आईना दिखाती है। पाकिस्तान का कहना था कि फ़िल्म मुसलमानों की नकारात्मक छवि पेश करती है और इससे ऐसा संदेश जाता है, जैसे कि सारे मुसलमान आतंकवादी हों।
  • सैफ़ अली ख़ान की 'फैंटम' और 'एजेंट विनोद' पाकिस्तानी आवाम तक नहीं पहुंच चुकीं, क्योंकि हुक्मरानों को इन फ़िल्मों की कहानी हजम नहीं हुई। 2012 में आयी 'एजेंट विनोद' में सैफ़ अली ख़ान भारतीय इंटेलीजेंस के ऑपरेटिव बने थे। पाकिस्तान को ये फ़िल्म इसलिए पसंद नहीं आयी, क्योंकि पाकिस्तान के उच्चाधिकारियों को तालिबान समर्थक दिखाया गया था। 2015 की फ़िल्म 'फैंटम' में सैफ़ एक बार फिर भारतीय स्पाय एजेंट बने दिलचस्प बात ये है कि इस फ़िल्म को पाकिस्तान की एक अदालत के आदेश पर प्रतिबंधित किया गया था। मोस्ट वांटेड आतंकी और मुंबई हमलों के मास्टर माइंड जमात-उद-दावा के मुखिया हाफ़िज़ सईद ने इसे बैन करने के लिए याचिका दायर की थी। आरोप था कि उसे फ़िल्म में ग़लत ढंग से दिखाया है।
  • सलमान ख़ान की फ़िल्में 'टाइगर ज़िंदा है' और 'एक था टाइगर' वैसे तो दोनों मुल्क़ों के बीच मोहब्बत का संदेश देती हैं, मगर फिर भी इन फ़िल्मों को पाकिस्तान में रिलीज़ से रोका गया। 'एक था टाइगर' 2012 में रिलीज़ हुई थी, जबकि इसका पार्ट 2 'टाइगर ज़िंदा है' पिछले साल दिसंबर में आया। इस फ़िल्म में सलमान भारतीय रॉ एजेंट बने हैं, जबकि कटरीना कैफ़ पाकिस्तानी खुफ़िया एजेंसी आईएसआई की एजेंट हैं।
  • नीरज पांडेय निर्देशित 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' को पाक सेंसर बोर्ड ने बदले की कार्रवाई करते हुए बैन कर दिया था। उस वक़्त भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के ख़िलाफ़ माहौल बना हुआ था और उन्हें यहां की मनोरंजन इंडस्ट्री में बैन करने की मांगें उठ रही थीं। इसलिए पाकिस्तान ने फ़िल्म को अपने यहां रिलीज़ नहीं होने दिया। कश्मीर के नाम पर बैन अक्षय की 2017 की फ़िल्म 'जॉली एलएलबी2' को इसलिए रिलीज़ नहीं होने दिया गया, क्योंकि फ़िल्म में कश्मीर विवाद का रेफरेंस है। सुभाष कपूर निर्देशित इस फ़िल्म में अक्षय वक़ील के किरदार में थे और एक केस के तार कश्मीरी आतंकवाद से जुड़ते हैं, जिसमें अक्षय का किरदार कश्मीरी पुलिस कांस्टेबल के लिए अदालत में लड़ता हुआ दिखाया गया।
  • भारतीय फ़िल्मों के 'बोल्ड' कंटेंट और मज़हबी कारणों के चलते भी पाक सेंसर बोर्ड फ़िल्मों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करता रहा है। अक्षय कुमार की फ़िल्म 'पैड मैन' महिलाओं की माहवारी के ज़रूरी विषय पर रौशनी डालती है, मगर पाकिस्तान में इस फ़िल्म को मज़हब के ख़िलाफ़ माना गया और सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म रिलीज़ नहीं होने दी। दिलचस्प बात ये है कि पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ वहां की अवाम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। लाल रंग से लिखे गये सैनिटरी पैड्स विरोधस्वरूप सेंसर बोर्ड के भेजे गये।
  • इससे पहले 'द डर्टी पिक्चर' और 'देहली बेली' अश्लीलता के इल्ज़ाम के चलते प्रतिबंधित की गयीं। अक्षय कुमार की 'खिलाड़ी 786' इसलिए रिलीज़ नहीं हुई, क्योंकि 786 मुस्लिमों के लिए पवित्र माना जाता है और फ़िल्म धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती थी। मोहब्बत भी बैन मज़हब के नाम पर बैन 'रांझणा' पाकिस्तान में इसलिए रिलीज़ नहीं हो सकी, क्योंकि हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की के बीच मोहब्बत दिखायी गयी थी।
  • ग़ौरतलब है कि 'रांझणा' की कहानी या किरदारों का भी पाक से कोई लेना-देना नहीं था। फ़िल्म में धनुष को वाराणसी में रहने वाला कुंदन नाम का ब्राह्मण युवक दिखाया गया था, जबकि सोनम कपूर ज़ोया नाम की मुस्लिम युवती के रोल में थीं। लादेन के नाम पर बैन सेंस ऑफ़ ह्यूमर के मामले में भी पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड की रूढ़िवादी सोच अक्सर परिलक्षित होती है।
  • 2010 की फ़िल्म 'तेरे बिन लादेन' में ओसामा बिन लादेन पर व्यंग्य दिखाया गया था, लेकिन पाकिस्तान को डर था कि लादेन पर व्यंग्य उनके लिए मुसीबतें खड़ी कर सकता है। लिहाज़ा फ़िल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया। पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्ते नाज़ुक डोर से बंधे हैं, जो फ़िल्मों पर लगाए गए बैन के ज़रिए अक्सर प्रतिविम्बित होता है, मगर सवाल ये कि अवाम इस सियासी कड़वाहट का ख़ामियाज़ा क्यों भुगते?
  • इसी साल पाकिस्तानी सरकार ने एक नया फ़रमान जारी किया है, जिसके मुताबिक भारतीय फ़िल्में ईद के त्यौहार के आस-पास पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हो सकेंगी। ताकि वहां की फ़िल्मों को त्यौहारी रिलीज़ का फ़ायदा मिल सके। तर्क है, अगर बॉलीवुड फ़िल्म ईद जैसे त्यौहार पर रिलीज़ की जाती है तो स्थानीय फ़िल्मों का बिज़नेस खा जाती है। इस फ़रमान का सीधा असर सलमान ख़ान की रेस 3 पर पड़ेगा, जो 15 जून को ईद के मौक़े पर रिलीज़ हो रही है। हालांकि ग़ैर-पाकिस्तानी फ़िल्मों को ईद के कुछ दिन बाद रिलीज़ करने की अनुमति दी जाएगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.