Move to Jagran APP

हर्षवर्धन कपूर बनेंगे ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा, बॉलीवुड में बायोपिक की होड़

हर्षवर्धन ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फ़िल्म मिर्ज़्या से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इस वक़्त वो विक्रमादित्य मोटवाने की फ़िल्म भावेश जोशी की शूटिंग कर रहे हैं।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Published: Wed, 06 Sep 2017 01:21 PM (IST)Updated: Thu, 07 Sep 2017 11:47 AM (IST)
हर्षवर्धन कपूर बनेंगे ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा, बॉलीवुड में बायोपिक की होड़
हर्षवर्धन कपूर बनेंगे ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा, बॉलीवुड में बायोपिक की होड़

मुंबई। बॉलीवुड में कई एक्टर ऐसे हैं, जो इस वक़्त बायोपिक फ़िल्मों में काम कर रहे हैं। इस लिस्ट को अब ज्वाइन किया है अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने। हर्ष ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा की बायोपिक फ़िल्म में लीड रोल निभा रहे हैं।

loksabha election banner

ये ख़बर तो काफ़ी पहले आ चुकी है, लेकिन हर्षवर्धन ने मंगलवार को सोशल मीडिया में अभिनव के साथ एक फोटो पोस्ट करके इसे पक्का कर दिया है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गयी तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, ''आरम्भ काफ़ी ख़ास होता है। ख़ासकर तब, जबकि आप ऐसा किरदार निभाने जा रहे हों, जिसने दुनिया के स्टेज पर देश का मान बढ़ाया हो। अभिनव बिंद्रा का किरदार निभाने के लिए चुने जाने से वो काफ़ी उत्साहित हैं और उम्मीद है कि इस महान शख़्सियत के साथ न्याय करूंगा।'' इस फ़िल्म को कन्नन अय्यर डायरेक्ट करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: जूली2 समेत इन 8 फ़िल्मों में दिखाया गया बॉलीवुड का काला सच

Beginnings are very special. Especially when you get to play a character that has made the nation proud on world stage. I am stoked to have been chosen to play #AbhinavBindra and hopefully will do justice to the man, the legend! Like the man himself said "Hard Work is a talent." #LetsDoThis

A post shared by Harshvardhan Kapoor (@harshvardhankapoor) on

हर्षवर्धन ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फ़िल्म मिर्ज़्या से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इस वक़्त वो विक्रमादित्य मोटवाने की फ़िल्म 'भावेश जोशी' की शूटिंग कर रहे हैं। 

वैसे बॉलीवुड में इस समय बायोपिक फ़िल्मों को स्वर्णिम काल चल रहा है। पिछले सालों में हमने देखा कि 'भाग मिलखा भाग', 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी', 'मैरी कॉम' और 'दंगल' जैसी स्पोर्ट्स बायोपिक फ़िल्में आयी हैं, जिन्हें दर्शकों ने पसंद भी किया है।

यह भी पढ़ें: जर्नालिस्ट गौरी लंकेश की हत्या से बॉलीवुड में रोष, कड़ी निंदा

आने वाले वक़्त में भी ये सिलसिला बदस्तूर जारी है और कई नामचीन खिलाड़ियों की ज़िंदगी दर्शक 70 एमएम स्क्रीन पर देख पाएंगे। बैडमिंटन सेंसेशन साइना नेहवाल की बायोपिक भी अंडर प्रोडक्शन है। श्रद्धा कपूर साइना के किरदार में नज़र आने वाली हैं। इस किरदार के लिए श्रद्धा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। फ़िल्म को अमोल गुप्ते डायरेक्ट कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड में बादशाहो 8वें नंबर पर, पहले स्थान पर ये फ़िल्म

रणबीर कपूर संजय दत्त की बायोपिक में लीड रोल निभा रहे हैं। राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फ़िल्म में दीया मिर्ज़ा मान्यता दत्त के किरदार में हैं, जबकि परेश रावल सुनील दत्त और मनीषा कोईराला नर्गिस के रोल में दिखेंगी। हाल ही में ख़बर आयी थी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की बोयपिक में लीड रोल निभाएंगे। इस फ़िल्म में उनका डबल रोल होगा। विक्रम के जुड़वां भाई का रोल भी सिद्धार्थ निभाने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें: सोनाक्षी और धोनी से रहा है पहलाज की जूली का कनेक्शन

'दंगल' में महावीर फोगाट का रोल निभाने के बाद आमिर ख़ान अंतरिक्ष की यात्रा कर रहे हैं। आमिर चांद पर जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक कर रहे हैं। इस साल 'हसीना' पारकर और 'डैडी' जैसी फ़िल्में अंडरवर्ल्ड डॉन की ज़िंदगी को पर्दे पर ला रही हैं। 'हसीना पारकर' दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना की कहानी है, जिसमें श्रद्धा कपूर लीड रोल निभा रही हैं, वहीं 'डैडी' गैंगस्टर से पॉलिटिशियन बने अरुण गवली की कहानी है, जिसमें अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.