Move to Jagran APP

Vishal Dadlani Warning: म्यूजिशियन्स को विशाल ददलानी की चेतावनी,‘मेरे गानों का रीमिक्स बनाया तो बर्दाश्त नहीं करूंगा’

Vishal Dadlani Warning पुराने गानों को रीमिक्स बना देना आजकल का चलन बन गया है। गानों के रीमिक्स बनने को लेकर बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्ट विशाल ददलानी ने एक चेतावनी दी है।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Thu, 31 Oct 2019 09:42 AM (IST)Updated: Thu, 31 Oct 2019 11:12 AM (IST)
Vishal Dadlani Warning: म्यूजिशियन्स को विशाल ददलानी की चेतावनी,‘मेरे गानों का रीमिक्स बनाया तो बर्दाश्त नहीं करूंगा’
Vishal Dadlani Warning: म्यूजिशियन्स को विशाल ददलानी की चेतावनी,‘मेरे गानों का रीमिक्स बनाया तो बर्दाश्त नहीं करूंगा’

नई दिल्ली, जेएनएन। पुराने गानों को रीमिक्स बना देना आजकल का चलन बन गया है। बीते कुछ सालों में बॉलीवुड में ऐसे कई गाने रिलीज हुए जो पुराने गानों के यातो रीमिक्स बने या फिर उनके थोड़े बहुत बोलकर उन्हें नए म्यूजिक के साथ रिलीज किया गया। गानों के रीमिक्स बनने को लेकर बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्ट विशाल ददलानी ने एक चेतावनी दी है। विशाल म्यूजिशियन्स पर जमकर भड़के और उन्हें चेतवानी दी है कि अगर किसी ने उनके गानों का रीमिक्स बनाया तो अच्छा नहीं होगा।

loksabha election banner

विशाल ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया जिसमें विशाल ने जमकर अपनी भड़ास निकाली है। विशाल ने लिखा, ‘चेतावनी: अगर किसी ने भी विशाल-शेखर के गानों के रीमिक्स बनाया तो मैं केस करूंगा। मैं उस फिल्म और म्यूजिशियन्स के खिलाफ कोर्ट जाने से बिल्कुल नहीं घबराऊंगा। साकी साकी के बाद मैंने सुना है कि कुछ लोग मेरे गानों ‘दस बहाने, दीदार दे, सजना जी वारी-वारी और देसी गर्ल’ का रीमिक्स बनाने जा रहे हैं। अपने खुद के गाने बनाओ’।

विशाल ने अपने ट्वीट का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर भी डाला है। इंस्टाग्राम पर भी उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर करने के साथ चेतावनी दी है। विशाल ने लिखा, ‘चेतावनी! विशाल-शेखर के गाने उनकी परमीशन और क्रेडिट के बिना भूलकर भी रीमिक्स न करें। वरना आपके लिए बहुत बुरा होगा। खासतौर पर जो म्यूजिशियन्स ऐसा करने जा रहे हैं। ये बहुत-बहुत पर्सनल मामला है... फिर चाहें वो मेरा कोई दोस्त ही क्यों न हो’।

 

View this post on Instagram

Warning. Do NOT remix Vishal and Shekhar songs without our permission, due credit & remuneration. I will come for you hard, legally. Especially the musicians doing it. This will become very, very personal, even if you are a friend. ♥️

A post shared by VISHAL (@vishaldadlani) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.