Move to Jagran APP

सलमान और संजय दत्त के कारण खुदको सुपरस्टार नहीं मानते वरुण धवन

शरत कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म सुई घागा 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।

By Rahul soniEdited By: Published: Wed, 05 Sep 2018 05:52 PM (IST)Updated: Wed, 05 Sep 2018 05:52 PM (IST)
सलमान और संजय दत्त के कारण खुदको सुपरस्टार नहीं मानते वरुण धवन
सलमान और संजय दत्त के कारण खुदको सुपरस्टार नहीं मानते वरुण धवन

रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl फिल्म अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सुई धागा को लेकर सुर्खियों में हैं। वरुण ने मुंबई में पत्रकारों से हुई बातचीत के दौरान कहा कि वह खुद को स्टार नहीं मानते या इस सुपरस्टार वाले टैग से दूर रहना चाहते हैंl

loksabha election banner

इस बारे में बताते हुए वरुण धवन ने कहा कि उन्होंने बचपन में संजय दत्त और सलमान खान के स्टारडम को देखा है, जिसके चलते वह शब्दों के प्रयोग से बचना चाहते हैंl इस बारे में बताते हुए वरुण धवन कहते हैं, 'अब तक मैंने करीब 11 फिल्मों में काम किया है और मुझे जो सफलता मिली है, उससे मैं बहुत खुश हूंl जिसके चलते अब मेरा मेरे प्रशंसकों से एक अच्छा कनेक्शन भी बन गया हैl मेरा मानना है सफलता मिलने के साथ ही आपकी जिम्मेदारी भी बढ़ जाती हैl आपका उत्तरदायित्व बनता है कि आप बेहतर काम कर आप के दर्शकों का मनोरंजन करेंl अब समय के साथ सिनेमा भी बदल गया है। अब फिल्म देखने के कई सारे माध्यम इंटरनेट के कारण उपलब्ध है।' वरुण धवन ने आगे यह कहा कि अब सब कुछ ग्लोबल हो जाने के कारण मुझे मेरी फिल्मों का स्तर बढ़ाना पड़ रहा हैl अब मुझे ऐसी फिल्में और भूमिकाएं करनी है, जिसे देखने के बाद लोगों को लगे कि मेरे लिए यह काम बहुत ही मुश्किल थाl मैं खुद को स्टार या सुपर स्टार नहीं मानताl मैं इन शब्दों के प्रयोग से बचना चाहता हूंl मैंने बचपन में संजय दत्त और सलमान खान जैसे अभिनेताओं के स्टारडम को देखा हैl वरुण धवन जल्द फिल्म सुई-धागा में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा अनुष्का शर्मा की अहम भूमिका हैl 

यह भी पढ़ें: नया गाना: इस मुन्नी को ‘हेल्लो’ कहिये, यही तो हैं असली ‘पटाखा’

मेक इन इंडिया वाली थीम पर बनी शरत कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म सुई घागा 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म एक पति-पत्नी की कहानी है जो खुदके बिजनेस की शुरुआत करते हैं। सुई-धागा में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा पति-पत्नी के किरदार में हैं। फिल्म की कहानी ममता (अनुष्का शर्मा) और मौजी (वरुण धवन) की है। मौजी छोटी नौकरी करता है और कई बार अपने मालिक से अपमानित होता है। वहीं, ममता हाउसवाइफ है। ममता पति के अपमान से काफी परेशान हो जाती है और उसे नौकरी छोड़कर खुद का काम करने की राय देती है। मौजी नौकरी छोड़ देता है और सिलाई का बिजनेस शुरू करता है जिसमें ममता भी उसकी मदद करती है। धीरे-धीरे यह बिजनेस बढ़ता है और सफल होने लगता है। कहानी एक एेसे व्यक्ति की है जो बेरोजगार होने के बाद खुदका व्यापार शुरू करता है। मतलब बेरोजगार से खुदके रोजगार की कहानी को इस फिल्म के माध्यम से दर्शाया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Box Office:...और हिट हो गई अक्षय कुमार की गोल्ड, अब तक बरस चुके हैं इतने करोड़


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.