Move to Jagran APP

पिता David Dhawan से खुद की तुलना कर रहे हैं Varun Dhawan, जानिए क्या है वजह

वरुण अपने पिता डेविड धवन के साथ 1995 में बनी ‘कुली नं 1’ के रीमेक में काम कर रहे हैं। इस दौरान वरुण को अपने पिता से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Tue, 23 Jul 2019 07:14 PM (IST)Updated: Tue, 23 Jul 2019 07:14 PM (IST)
पिता David Dhawan से खुद की तुलना कर रहे हैं Varun Dhawan, जानिए क्या है वजह
पिता David Dhawan से खुद की तुलना कर रहे हैं Varun Dhawan, जानिए क्या है वजह

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने कम ही समय में खुद की एक अलग पहचान बना ली है। वरुण के खाते में अब तक कई हिट फिल्में आ चुकी हैं। फिलहाल वरुण अपने पिता डेविड धवन के साथ 1995 में बनी ‘कुली नं 1’ के रीमेक में काम कर रहे हैं। इस दौरान वरुण को अपने पिता से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है।

loksabha election banner

हाल ही में वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डेविड धवन की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें डेविड अपनी एक पुरानी फिल्म ‘शोला और शबनम’ की मेकिंग का जिक्र कर रहे हैं। डेविड बता रहे हैं कि किस तरह उन्हे फिल्म बनाने के लिए 19 से 20 घंटे काम करना पड़ता था।

यह भी पढे़ें:  Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan का Prabhas और Rana Daggubati के साथ होगा फ़िल्मी डेब्यू?

 

View this post on Instagram

Even with fever while I shoot and think today was a hard day on the sets of #sd3. This is only till my dad told me how he used to shoot a double shift going up to nearly 19 or 20 hrs a day sometimes. Those days the unions where not strong enough for technians and films needed to be made in this manner.i want to always be the hardest worker in the room and I still have alot of catching up to do to earn that place in my home. #lovefilms

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

इस वीडियो के साथ वरुण ने लिखा है ‘ मेरे और मेरे पिता के शेड्यूल की तुलना, जब मैं बुखार के बावजूद ‘सुपर डांसर 3’ शो की शूटिंग करता था तो वापस आकर ये सोचता था कि आज का दिन कितना मुश्किल था। यही वो दिन है जब मेरे पिता ने बताया कि किस तरह वो बीमार होने के बावजूद डबल शिफ्ट में काम किया करते थे और हर दिन 19 से 20 घंटे काम करते थे। उस समय टेक्नीशियन्स की यूनियन ज्यादा मजबूत नहीं हुआ करती थी जिसके कारण फिल्मों को वैसे ही मैनेज करके बनाया जाता था। मैं हमेशा से ही सबसे ज्यादा काम करने वाला रहा हूं फिर भी उस लेवल तक पहुंचने के लिए मुझे काफी मशक्कत करनी पड़ेगी’।

आपको बता दें कि वरुण अपने पिता के साथ ‘कुली नं 1’ के रीमेक में काम कर रहे हैं। जिसकी शूटिंग अगस्त से सितंबर के बीच बैंकॉक में शुरू होने वाली है। इस फिल्म में वरुण के साथ सारा अली खान भी नज़र आने वाली हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.