Move to Jagran APP

Ranveer Singh के Malhari गाने पर जमकर थिरके US President Trump, देखें वायरल Video

Trump Dances on Malhari Song डैन ने वीडियो 2 अगस्त को पोस्ट किया था मगर यह वायरल अब हो रहा है। 47 सेकंड के वीडियो को 24 हज़ार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Tue, 06 Aug 2019 04:22 PM (IST)Updated: Tue, 06 Aug 2019 08:04 PM (IST)
Ranveer Singh के Malhari गाने पर जमकर थिरके US President Trump, देखें वायरल Video

नई दिल्ली, जेएनएन। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के नाम की धूम अमेरिका तक में मची हुई है। आलम यह है कि उनके गानों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी थिरकते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर के गाने मल्हारी (Malhari) पर ट्रंप को जोश के साथ नाचते हुए देखा जा सकता है। कमाल की बात यह है कि इस वीडियो को ट्रंप के ऑफ़िस के एक कर्मचारी ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। 

loksabha election banner

वीडियो डैन स्केविनो (Dan Scavino) के एकाउंट से शेयर किया गया है। ट्विटर बायो के अनुसार ट्रंप के सोशल मीडिया डायरेक्टर हैं और उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव जीतने में ट्रंप की मदद की थी। दरअसल, यह वीडियो किसी फैन द्वारा एडिटिंग की मदद से बनाया गया है, जिसमें मल्हारी गाने में नाचते हुए रणवीर के चेहरे को ट्रंप के चेहरे से रिप्लेस कर दिया गया है। इसकी वजह से कॉमिक इफेक्ट पैदा हो गया है। इस वीडियो के साथ डैन ने लिखा है- ''नफ़रत करने वालों को पागल बनाने का मेरा कोई इरादा नहीं है, लेकिन इतने शानदार सप्ताह के बाद, इसे एक और शानदार दिन के साथ ख़त्म करते हैं।'' 

डैन ने वीडियो 2 अगस्त को पोस्ट किया था, मगर यह वायरल अब हो रहा है। 47 सेकंड के वीडियो को 24 हज़ार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। 8 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया है। सात लाख से अधिक बार यह वीडियो देखा जा चुका है।

संजय लीला भंसाली निर्देशित बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) के मल्हारी गाने में रणवीर के उर्जा से भरे डांस को सभी ने पसंद किया था। इस फ़िल्म में रणवीर ने पेशवा बाजीराव का किरदार निभाया था। दीपिका पादुकोण मस्तानी के रोल में थीं, जबकि प्रियंका चोपड़ा ने बाजीराव की पत्नी काशीबाई का किरदार निभाया। बाजीराव मस्तानी बॉक्स ऑफ़िस पर भी सफल रही थी। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.