Move to Jagran APP

14,000 फीट ऊपर भारत-चीन बॉर्डर पर सैनिकों के बीच पहुंचे Vicky Kaushal, देखें- Photo

Vicky kaushal On India China Border उरी द सर्जिकल स्ट्राइक स्टार विक्की कौशल ने भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की। (फोटो- Vicky Kausal Instagram)

By Mohit PareekEdited By: Published: Thu, 01 Aug 2019 12:07 PM (IST)Updated: Thu, 01 Aug 2019 12:07 PM (IST)
14,000 फीट ऊपर भारत-चीन बॉर्डर पर सैनिकों के बीच पहुंचे Vicky Kaushal, देखें- Photo
14,000 फीट ऊपर भारत-चीन बॉर्डर पर सैनिकों के बीच पहुंचे Vicky Kaushal, देखें- Photo

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय सेना के पराक्रम को दिखाने वाली फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्‍ट्राइक' के एक्टर विक्की कौशल ने आर्मी के जवानों के साथ वक्त बिताया। फिल्म में अपने प्रदर्शन से लोगों को दिल जीतने वाले विक्की कौशल को इस फिल्म से काफी लोकप्रियता मिली थी। हाल ही में विक्की कौशल इंडियन आर्मी की वर्दी में दिखाई दिए और इस दौरान वो काफी खुश नजर आए।

loksabha election banner

उन्होंने इस पल की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वो भारतीय सेना के जवानों के बीच में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने यह वक्त अरुणाचल प्रदेश के तवांग में बिताया, जो भारत-चीन बॉर्डर पर करीब 14000 फीट की ऊंचाई पर है। उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है 'खुश हूं जो अरुणाचल प्रदेश के तवांग की भारत-चीन सीमा पर 14,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात हमारी भारतीय सेना के साथ कुछ दिन बिताने का मौका मिला।'

 

View this post on Instagram

Elated to be getting an opportunity to spend a few days with our Indian Army posted at 14,000ft altitude at the Indo-China border of Tawang, Arunachal Pradesh. #JaiJawaan 🙏

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

यह फिल्म विक्की कौशल के करियर की अहम फिल्मों में से एक है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी कमाल किया था। इस साल जनवरी में रिलीज हुई इस फिल्म को 26 जुलाई को महाराष्ट्र में एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। बता दें कि फिल्म 18 सितंबर 2016 को कश्मीर के उरी में सेना पर हुए हमले की असल कहानी पर आधारित है। इस हमले में हमारे 18 जवान शहीद हुए थे। हालांकि सैन्य बल की कार्रवाई में चार आतंकी मारे भी गए थे। उरी हमले पर बनी इस फिल्म में विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया था। फिल्म के निर्देशक आदित्य धर थे।

 

View this post on Instagram

Happy and honoured to share that our Film #UriTheSurgicalStrike will be re-released only for today, July 26th, to commemorate #KargilVijayDiwas. It will be screened for free in 500 theatres across Maharashtra. Extremely thankful to the Maharashtra State Government for their support and encouragement to this initiative by @rsvpmovies. Jai Hind 🇮🇳

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

अगर विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो करण जौहर की मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म 'तख्‍त', 'भूत पार्ट वन- द हॉन्‍टेड शिप' और फील्‍ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायॉपिक में नजर आएंगे। इस बायॉपिक का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं। विक्की कौशल मानेकशॉ के किरदार में दिखाई देंगे।  

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.