Move to Jagran APP

भारत-चीन झड़प: करनवीर बोहरा ने TikTok अकाउंट किया डिलीट, फैंस से की ये अपील

Karanvir Bohra Uninstall TikTok Post India China Clash मनोज जोशी मिलिंद सोमन परेश रावल और संग्राम सिंह ने भी चीन को कड़ा सबक सिखाने की अपील की हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 19 Jun 2020 09:50 PM (IST)Updated: Fri, 19 Jun 2020 09:50 PM (IST)
भारत-चीन झड़प: करनवीर बोहरा ने TikTok अकाउंट किया डिलीट, फैंस से की ये अपील
भारत-चीन झड़प: करनवीर बोहरा ने TikTok अकाउंट किया डिलीट, फैंस से की ये अपील

नई दिल्ली, जेएनएनl टीवी कलाकार करनवीर बोहराने हाल ही में TikTok ऐप को डिलीट कर दिया और गलवान घाटी में बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी हैं। लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर स्थिति बहुत तनावपूर्ण है क्योंकि दोनों देश युद्ध की स्थिति में हैं। हाल ही में भारत के 20 बहादुर जवान चीन के साथ झड़प करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। कई कलाकारों ने सैनिकों को अपनी श्रद्धांजलि सोशल मीडिया पर दी है।

loksabha election banner

टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा ने भी ऐसा ही किया और उन्होंने टिकटॉकऐप को भी डिलीट कर दिया हैंl उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की। सभी ने उनके इस कदम की प्रशंसा भी कीl इंस्टाग्राम पर, करणवीर बोहरा ने लिखा, 'मुझे पता है कि मैं अपने घर में बैठकर ज्यादा नहीं कर सकता। मेरा दिल उन जवानों और उनके परिवारों के साथ है जिन्होंने #ChinaIndiafaceoff में अपनी जान दे दी है। मैं @indiatiktok को डिलीट कर रहा हूं।' करणवीर ने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने 'देशभक्ति' महसूस कराने के लिए ऐसा नहीं किया।

 

View this post on Instagram

Sending prayers and love to the martyred soul and their families 🙏 And now one by one I'm going to start disassociating with #madeinchina maal. Starting with @tiktok Thank you @indiatiktok for all the love you have shown me, but this is necessary. Jai hind 🇮🇳

A post shared by Karanvir Bohra (@karanvirbohra) on

उन्होंने कहा, 'मैं देशभक्ति दिखाने के लिए @TikTok_IN को अनइंस्टॉल नहीं कर रहा हूंl जैसा कि कुछ लोग कह सकते हैं.... लेकिन कभी-कभी आप बातें करते हैं क्योंकि यह सही काम है।' करणवीर बोहरा कई टीवी शो में नजर आ चुके हैl उनके अलावा और भी कई कलाकारों ने चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की हैंl चूंकि चीन की अर्थव्यवस्था का बड़ा आधार भारत हैl ऐसे में भारत में चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपील कलाकार कर रहे हैl इसके पहले मनोज जोशी, मिलिंद सोमन, परेश रावल और संग्राम सिंह ने भी चीन को कड़ा सबक सिखाने की अपील सरकार से की हैंl 

गलवान वैली में भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प हुई थींl इसमें 20 भारतीय जवान वीरगति को प्राप्त हुए थेl जबकि उन्होंने वीरगति को प्राप्त होने के पहले कई चीनी सैनिकों को भी मौत के घाट उतार दिया थाl 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.