Move to Jagran APP

2018 की चर्चित ख़बरें: नंबर 1- Me Too से शर्मसार हुआ बॉलीवुड, नाना, साजिद और आलोक पर लगे आरोप

Tanushree Dutta And Me Too Campaign - इस अभियान के तहत नाना पाटेकर, साजिद खान और आलोक नाथ सहित कई पर आरोप लगे l कुछ मामले अब भी चल रहे हैं l इस साल की ये सबसे बड़ी घटना थी जिसने वर्क प्लेस पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लोगों में चिंता पैदा की l

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Mon, 17 Dec 2018 05:37 PM (IST)Updated: Thu, 20 Dec 2018 08:41 PM (IST)
2018 की चर्चित ख़बरें: नंबर 1- Me Too से शर्मसार हुआ बॉलीवुड, नाना, साजिद और आलोक पर लगे आरोप
2018 की चर्चित ख़बरें: नंबर 1- Me Too से शर्मसार हुआ बॉलीवुड, नाना, साजिद और आलोक पर लगे आरोप

मुंबई। ये साल कमाल रहा है। ख़बरों की भागती रफ़्तार के लिहाज़ से। अच्छी-बुरी घटनाओं की वजह से। साल बस अब जाने वाला है। बहुत सारी यादों को छोड़ कर...कई सारी नई उम्मीदों के भरोसे। एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी साल 2018 ने ख़ूब उठा-पटक की। कुछ कड़वी यादें रहीं तो शहनाई की मीठी धुनें भी। एक एक कर हम आपको रोज़ इन ख़बरों की यादों में फिर से ले जाएंगे।

loksabha election banner

सबसे पहले बात उस शर्म की, जिसे अगर साल 2018 को अलविदा कहने और इस सबक के साथ याद रखा जाय कि महिलाओं के ख़िलाफ़ होने वाले यौन शोषण के ख़िलाफ़ न सिर्फ़ तगड़ी आवाज़ उठाई जायेगी बल्कि उस पर अमल भी होगा, तो बेहतर होगा। समाज के लगभग हर तबके से उठती आवाजों के बीच Me Too का ये अभियान फ्रांस महिला पत्रकार सैंड्रा मुलर से शुरू हुआ था। फिर बोतल से हार्वी वाइनस्टीन नाम का जिन्न निकला। दुनिया भर की कई महिलाओं ने उन्हें वासना का राक्षस कहते हुए कई सारे आरोप लगाए।

यह भी पढ़ें: तनुश्री दत्ता फिर बड़ा बयान, नाना पाटेकर के साथ कानूनी लड़ाई की ऐसी की तैयारी

''तनुश्री दत्ता के ख़िलाफ़ कोई राय बनाने या उन्हें शर्मिंदा करने से पहले कृपया ये कतारबद्ध ट्वीट्स पढ़ लीजिए। कार्यस्थलों पर उत्पीड़न या भयरहित वातारण हर किसी का जन्मसिद्ध अधिकार है और खुलकर बोलने से इस बहादुर महिला ने हम सबके लिए इस उद्देश्य को हासिल करने का रास्ता तैयार किया है।'' - प्रियंका चोपड़ा 

मी टू की शुरुआत जनवरी से ही हो गई थी लेकिन भारत में इस नाम से जुड़ी ख़बरें सितंबर के अंतिम सप्ताह से मिलने लगीं। ‘आशिक़ बनाया आपने’ सहित कई फिल्मों में काम करने के बाद लाइमलाईट से दूर हुईं तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर इल्ज़ाम लगाया कि उन्होंने 2008 में फिल्म हार्न ओके प्लीज़ की शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ की। वो इतने साल से मानसिक यंत्रणा सह रही हैं। उनकी इस बात ने तूल पकड़ लिया। मामला पुलिस में पहुंचा एफ आई आर हुई। अदालत में केस दर्ज़ किया गया। नाना पाटेकर उस समय फिल्म हाउसफुल 4 में काम कर रहे थे और उन्हें वो फिल्म छोड़नी पड़ी।

यह भी पढ़ें: MeToo प्रभाव : मैं यौन शोषण के आरोपियों के साथ काम नहीं करूंगा - सैफ अली खान

"इस मुद्दे पर मैं हमेशा बोलती आई हूं । पहले ही बोला है। आज भी बोल रही हूं और हमेशा बोलती रहूंगी। यौन प्रताड़ना बॉलीवुड के लिए कोई नया शब्द नहीं है लेकिन अब बड़े पैमाने पर इसकी गंभीरता को समझा जा रहा है। कानून के प्रति जागरूकता और सोशल मीडिया की सजगता के चलते ये संभव हुआ है।"- ऐश्वर्या राय बच्चन  

लेकिन तनुश्री दत्ता की ये आवाज़ आंधी और तूफ़ान बन कर एंटरटेनमेंट की दुनिया में फ़ैल गई। इसके बाद तो एक एक कर आरोप सामने आने लगे। फेमस कोरियोग्राफर फरहा खान के डायरेक्टर भाई साजिद खान पर पत्रकार करिश्मा उपाध्याय, एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा और रेचन वाईट ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए। साजिद उस समय अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 का निर्देशन कर रहे थे l पहले अक्षय ने इस फिल्म की शूटिंग रुकवाई और फिर साजिद को निर्देशन छोड़ना पड़ा l

यह भी पढ़ें:Me Too: गौहर ख़ान से कटरीना कैफ़ तक, ये एक्ट्रेसेज़ हो चुकी हैं Molestation की शिकार

"मैं नहीं मानती कि ऐसी कोई महिला होगी जिसके पास मी टू कहानी न हो। मेरी कहानी में कोई मशहूर आदमी नहीं है। यह काफी समय पहले हुआ था लेकिन लंबे समय तक उसका मेरे ऊपर प्रभाव रहा।"- रेणुका शहाणे 

छोटे या बड़े परदे पर जब भी एक चेहरा आता था, सबको मुंह से बरबस निकल पड़ता- संस्कारी बाबूजी l ये आलोक नाथ की इमेज़ थी जो अचानक कलंकित होने का एहसास दिला गई जब तारा जैसी सीरियल की राइटर विन्ता नंदा ने आलोक नाथ पर यौन शोषण का आरोप लगाया l मुंबई पुलिस ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में आइपीसी की धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। ये मामला 19 साल पुराना था l बाद में संध्या मृदुल सहित कई महिलाओं ने आलोक नाथ की हरकतों को लेकर अपनी बात रखी l

यह भी पढ़ें: विकास बहल को लेकर कंगना का खुलासा, क्वीन के वक्त करते थे ऐसी हरकतें

"जिन महिलाओं ने आगे आकर अपनी बात रखने का हौसला दिखाया हैl हमें उनका सम्मान करना चाहिए। विषय से हटकर 40 नए विषय खड़े करना, उस विषय का हल नहीं हो सकता।अगर ऐसा करने से समाज में बदलाव आता है तो मैं फिल्म इंडस्ट्री पर वह चांटा खाने के लिए तैयार हूं।"- अर्जुन कपूर 

फैंटम फिल्मस ( जो अब नहीं है) के एक पार्टनर और फिल्म क्वीन के निर्देशक विकास बहल पर यौन उत्पीडन का इल्ज़ाम लगा तो उनके ही करीबियों ने इस बात का जिक्र कुछ महीने पहले के एक केस से कर दिया जिसमें उनकी कथित हरकतों के कारण उनकी कंपनी में काम करने वाली लड़की ने नौकरी छोड़ दी थीl विकास के ख़िलाफ़ कंगना रनौत भी खुलकर बोलीं की उनका व्यवहार कैसा था l बाद में विकास ने अदालत में अपने निर्दोष होने की तगड़ी दलील दी l

यह भी पढ़ें: Me Too: यौन शोषण के आरोपी निर्देशक के ख़िलाफ़ आमिर ख़ान ने उठाया कड़ा क़दम

अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 के डायरेक्टर भी मी टू के जाल में फंसे l हालांकि सुभाष कपूर पर साल 2014 में अभिनेत्री गीतिका त्यागी के लगाए गए यौन शोषण का आरोप थे l उन्हें एकता कपूर की वेब सीरीज़ से हटना पड़ा l लेकिन बड़ा झटका ये था कि वो गुलशन कुमार का बायोपिक डायरेक्ट कर रहे थे, जिसे आमिर खान प्रोड्यूस करने वाले थे l आमिर ने तब इस प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिए l

यह भी पढ़ें: Me too: निर्देशक लव रंजन के सपोर्ट में आई अभिनेत्री नुसरत भरूचा

प्यार का पंचनामा के निर्देशक लव रंजन का भी नाम मी टू अभियान के तहत आया l एक महिला ने लव रंजन पर गंभीर आरोप लगाए l बताया घटना फिल्म प्यार के पंचनामा के लिए लुक टेस्ट के दौरान की थी l

अनुराग कश्यप, मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) फिल्म फेस्टिवल के बोर्ड मेंबर पद से हट गए । उन पर यौन उत्पीड़न में फंसे विकास बहल को बचाने का आरोप लगा। सुभाष घई पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया तो उन्होंने इस तरह के आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते ही मानहानि का मुकदमा दर्ज़ करने की चेतावनी दी l 

रजत कपूर पर दो महिलाओं ने यौन प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया, जिनमें से एक महिला पत्रकार भी रही। उन्होंने तुरंत ट्वीटर पर माफ़ी मांग ली l

अभिनेता विक्की कौशल के फाइट मास्टर पिता शाम कौशल पर भी आरोप लगा l अभिनेत्री नंदिता दास के पिता और आर्ट डायरेक्टर जतिन दास पर भी यौन शोषण का आरोप लगा l

सिंगर कैलाश खेर पर मी टू एक फोटो जर्नलिस्ट के आरोपों से शुरू हुआ और बाद में कई आरोप और लगे l सिंगर सोना महापात्रा ने भी गंभीर आरोप लगाए l

यह भी पढ़ें: 'अल्लाह के बंदे' गायक कैलाश खेर पर यौन शोषण का आरोप, मांगी माफ़ी

जाने माने संगीतकार अनु मलिक पर 4 महिलाओं ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया l उन्हें इंडियन आइडल की जज की कुर्सी सहित कई प्रोजेक्ट से हाथ धोना पड़ा l

कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती, सिंगर तोशी शारिब, कलाकारों के काम को संभालने वाली एजेंसी क्वान के अनिर्बन ब्लाह (आत्महत्या की कोशिश की ) ,फिल्मकार विपुल अमृतलाल शाह , फिल्मकार दिबाकर बनर्जी और चेतन भगत भी इस मी टू अभियान के तहत आरोपों और ख़बरों की जद में रहे l

यह भी पढ़ें: Box Office: इस हफ़्ते शाहरुख़ खान की Zero, क्या पहले दिन टूटेगा कमाई का रिकॉर्ड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.