Move to Jagran APP

The Body Trailer: ऋषि कपूर और इमरान हाशमी की फ़िल्म का ट्रेलर हुआ 'गुम', जानें क्या है माजरा

The Body Trailer फ़िल्म का निर्देशन दृश्यम फेम जीतू जोसेफ ने किया है। जीतू इस फ़िल्म से हिंदी सिनेमा में डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 13 Nov 2019 12:25 PM (IST)Updated: Wed, 13 Nov 2019 12:54 PM (IST)
The Body Trailer: ऋषि कपूर और इमरान हाशमी की फ़िल्म का ट्रेलर हुआ 'गुम', जानें क्या है माजरा
The Body Trailer: ऋषि कपूर और इमरान हाशमी की फ़िल्म का ट्रेलर हुआ 'गुम', जानें क्या है माजरा

नई दिल्ली, जेएनएन। अमेरिका में लगभग सालभर तक कैंसर का इलाज करवाने के बाद ऋषि कपूर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। फ़िल्म का शीर्षक है- द बॉडी, जो एक थ्रिलर फ़िल्म है। फ़िल्म में ऋषि कपूर पहली बार इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन पर दिखेंगे। फ़िल्म का ट्रेलर इंटरनेट पर जारी किया गया है, मगर इसे देखकर आपको झटका लग सकता है, क्योंकि इस ट्रेलर में कोई एक्टर नज़र नहीं आता।

loksabha election banner

द बॉडी ट्रेलर के नाम से जारी वीडियो में सिर्फ़ लोगो और कुछ लाइंस लिखी नज़र आती हैं- Some thing are exactly as they appear...#TheBodyIsMissing and so is the trailer... चूंकि द बॉडी एक थ्रिलर फ़िल्म है, लिहाज़ा ट्रेलर में भी सस्पेंस रखा गया है। इसी वीडियो में बताया गया है कि ट्रेलर इस शुक्रवार को आएगा। द बॉडी स्पेनिश फ़िल्म El Cuerpo का ऑफ़िशियल रीमेक है, जिसका अर्थ द बॉडी की होता है। 

इस फ़िल्म का निर्देशन दृश्यम फेम जीतू जोसेफ ने किया है। जीतू इस फ़िल्म से हिंदी सिनेमा में डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं। द बॉडी 13 दिसम्बर को शुक्रवार के दिन रिलीज़ होगी यानि Friday The 13th... 

ऋषि कपूर और इमरान हाशमी के अलावा इस फ़िल्म में शोभिता धुलिपाला और वेदिका भी हैं। शोभिता इससे पहले इमरान के साथ वेब सीरीज़ बार्ड ऑफ ब्लड में नज़र आ चुकी हैं। वैसे द बॉडी से पहले भी ऋषि कपूर की एक फ़िल्म झूठा कहीं का रिलीज़ हुई थी, जब वो अमेरिका में थे। मगर, इस फ़िल्म की शूटिंग उन्होंने अमेरिका जाने से पहले ही पूरी कर ली थी। 

अमेरिका से वापसी के बाद ऋषि एक बार फिर बॉलीवुड में सक्रिय हो गये हैं, जिसका अंदाज़ा उनके ट्विटर इंट्रो से हो जाता है। उन्होंने लिखा है- बैक इन बिज़नेस।

द बॉडी से पहले इस साल स्पेनिश फ़िल्म द इनविज़िबल गेस्ट का रीमेक बदला भी रिलीज़ हुआ था, जिसमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने लीड रोल्स निभाये थे। इस फ़िल्म का निर्माण शाह रुख़ ख़ान की कंपनी ने किया था। फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सफल रही थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.