Move to Jagran APP

प्रियंका चोपड़ा के सरोगेसी से मां बनने पर तसलीमा नसरीन ने उठाया सवाल, बच्चे को कहा- 'रेडीमेड बेबी'

सरोगेसी को उन कपल्स के लिए वरदान माना गया है जिन्हें किसी तरह की कोई स्वास्थ्य समस्या हो। ऐसे में मीडिया में खबर आई कि प्रियंका चोपड़ा के साथ कोई प्रैब्लम नहीं थी फिर भी उन्होंने मां बनने के लिए इस माध्यम को चुना।अब दिग्गज राइटर तसलीमा नसरीन ने लिखा...।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 02:41 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jan 2022 02:41 PM (IST)
प्रियंका चोपड़ा के सरोगेसी से मां बनने पर तसलीमा नसरीन ने उठाया सवाल, बच्चे को कहा- 'रेडीमेड बेबी'
Image Source: Priyanka Chopra Social Media page

नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में ये बता कर सबको चौंका दिया कि वो सरोगेसी के जरिए मां बन गईं हैं। अपने सोशल मीडिया पेज पर इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने प्राइवेसी की भी गुजारिश की, पर देश में हंगामा मचना तो तय था। और हुआ भी ऐसा ही, लेखिका तसलीमा नसरीन ने इसे लेकर अब कुए ट्वीट किए हैं। तसलीमा ने अपने ट्वीट में सरोगेसी से होने वाले बच्चों को 'रेडीमेड बेबी' कहा है।

loksabha election banner

सरोगेसी के जरिए प्रियंका बनी मां

प्रियंका चोपड़ा पहली नहीं हैं जिन्हें सरोगेसी के जरिए मां बनने का सुख मिला हो, पर कुछ लोग इस तरह से संतान प्राप्ति पर सवाल उठा रहे हैं। दरअसल सरोगेसी को उन कपल्स के लिए वरदान माना गया है जिन्हें किसी तरह की कोई स्वास्थ्य समस्या हो। ऐसे में मीडिया में खबर आई कि प्रियंका चोपड़ा के साथ कोई हेल्थ प्रैब्लम नहीं थी, फिर भी उन्होंने मां बनने के लिए इस माध्यम को चुना। अब दिग्गज राइटर तसलीमा नसरीन ने लिखा, 'ऐसी मां क्या महसूस करती होगी जब उसे सरोगेसी के जरिए उसका रेडीमेड बच्चा मिलता है?'

इस ट्वीट पर मचा बवाल

उन्होंने लिखा, 'क्या उन्हें उस बच्चे के प्रति वैसा ही अहसास होता है जैसा एक मां अपने बच्चे को जन्म देने के बाद महसूस करती है?' इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं समझ सकता हूं कि जब कोई जरूरतमंद माता-पिता सरोगेसी को अपनाते हैं। लेकिन ये बहुत गलत कि आप सिर्फ खुद को बचाने के लिए ऐसा करते हैं, बहुत नफरत होती है जब बॉलीवुड कपल ऐसा करते हैं।' 

सपोर्ट में उतरे फैंस

इस ट्वीट के थोड़ी ही देर बार ही प्रियंका चोपड़ा के फैंस कूद पड़े। उन्होंने एक के बाद एक धड़ाधड़ ट्वीट कर सपोर्ट की झड़ी लगा दी। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'कुछ लोग कितने ज्यादा बेगैरत हैं कि एक औरत के सरोगेसी से मां बनने पर उसका विरोध कर रहे हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा- इन बच्चों को रेडीमेड पुकारना कितना ज्यादा असंवेदनशील है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.