Move to Jagran APP

अब 'तानाजी – द अनसंग वारियर' को लेकर दिल्ली HC में याचिका, फिल्म पर रोक लगाने के मांग!

Tanhaji The Unsung Warrior इसमें दावा किया है कि राजनीतिक और व्यावसायिक लाभ के लिए जानबूझकर तानाजी के असली वंश को छुपाया गया है।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 13 Dec 2019 07:48 PM (IST)Updated: Fri, 13 Dec 2019 10:51 PM (IST)
अब 'तानाजी  – द अनसंग वारियर' को लेकर दिल्ली HC में याचिका, फिल्म पर रोक लगाने के मांग!
अब 'तानाजी – द अनसंग वारियर' को लेकर दिल्ली HC में याचिका, फिल्म पर रोक लगाने के मांग!

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म 'तानाजी – द अनसंग वारियर' को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई हैl इसमें तानाजी मालुसरे के असली वंश को दिखाने का निर्देश फिल्म के निर्देशक को देने की मांग की गई है। इसके अलावा याचिका में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को भी निर्देश देने की बात कही गई है कि अगर फिल्म में तानाजी मालुसरे की असली वंशावली नहीं दिखाई गई है, तो अजय देवगन अभिनीत फिल्म को सार्वजनिक रूप से दिखाने का सर्टिफिकेट न दिया जाए।

loksabha election banner

अखिल भारतीय क्षत्रिय कोली राजपूत संघ द्वारा दायर की गई याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि फिल्म के निर्माता गलत तरीके से तानाजी को मराठा समुदाय का दिखा रहे हैं, जबकि वह वास्तव में एक क्षत्रिय महादेव कोली थे। इसमें दावा किया है कि 'राजनीतिक और व्यावसायिक लाभ के लिए' जानबूझकर' तानाजी के असली वंश' को छुपाया गया है।

याचिका में आगे दावा किया गया है कि कोली समुदाय ने सीबीएफसी को कई निवेदक भेजें थेl ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि फिल्म में तानाजी की असली वंशावली दिखाई जा सकें और उसके बिना यह रिलीज न हो सकें लेकिन सेंसर बोर्ड द्वारा इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। तन्हाजी मालुसरे, जिन्हें 'सिम्हा' (सिंह) के नाम से भी जाना जाता है, शिवाजी की सेना में एक योद्धा थे। फिल्म पानीपत 10 जनवरी को रिलीज़ होने वाली हैl

 

View this post on Instagram

#ShankaraReShankara, out tomorrow #TanhajiTheUnsungWarrior @Kajol #SaifAliKhan @omraut @bhushankumar @sharadkelkar @ganeshacharyaa #MehulVyas #AnilVerma #AjayDevgnFFilms @tseries.official @tseriesfilms @tanhajifilm

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

इस फिल्म में अजय देवगन सैफ अली खान और काजोल ने अहम भूमिका निभाई हैंl इस फिल्म में तानाजी मालुसरे की वीरता को दर्शाया गया हैंl सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैंl हाल ही में इस फिल्म के कई गाने और ट्रेलर भी रिलीज किए गए हैंl इसके पहले फिल्म पानीपत को लेकर भी काफी बवाल हुआ हैं और फिल्म से करीब 11 मिनट की फिल्म कम की गई हैंl ताकि फिल्म को लेकर होनेवाला विरोध कम हो सकेंl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.