Move to Jagran APP

Sushant Singh Death Case: रिया चक्रवर्ती, सुशांत​ सिंह को देती थीं धमकी, मीडिया में लीक कर देंगी ये बात

सुशांत के पिता ने अपने स्टेटमेंट में कहा रिया उनके बेटे को हमेशा ही दबा कर रखती थी। उन्होंने एफआईआर में कहा है कि रिया उनके बेटे को धमकी देती थी।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Wed, 29 Jul 2020 09:08 AM (IST)Updated: Wed, 29 Jul 2020 12:07 PM (IST)
Sushant Singh Death Case: रिया चक्रवर्ती, सुशांत​ सिंह को देती थीं धमकी, मीडिया में लीक कर देंगी ये बात
Sushant Singh Death Case: रिया चक्रवर्ती, सुशांत​ सिंह को देती थीं धमकी, मीडिया में लीक कर देंगी ये बात

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली ने आखिर उनके निधन के एक महीने बाद एक्टर के केस में एक्शन लिया।  सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। केके सिंह ने एफआईआर में रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रिया, सुशांत के साथ पिलछे काफी वक्त से रिलेशनशिप में थीं। दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती थीं। सुशांत के पिता ने एफआईआर में कहा है कि रिया उनके बेटे को धमकी देती थी।

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

सुशांत के पिता ने अपने स्टेटमेंट में कहा, रिया उनके बेटे को हमेशा ही दबा कर रखती थी। रिया, सुशांत को धमकी देती थी कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगा तो वह उसकी मेडिकल रिपोर्ट लीक कर देगी। दरअसल, सुशांत के पिता ने एफआईआर में बताया, सुशांत फिल्म लाइन छोड़ कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था। इस काम में सुशांत का दोस्त महेश उसके साथ कुर्ग जाने के लिए तैयार था। जब ये बात रिया को पता चली तो उसने सुशांत की स बात का विरोध किया था। उसने कहा था कि कही नहीं जाओगे। अगर तुमने ऐसा किया और मेरी बातें नहीं मानोगे तो मैं मीडिया में तुम्हारी मेडिकल रिपोर्ट दे दूंगी और सबको बता दूंगी कि तुम पागल हो।'

 

View this post on Instagram

Almost anybody can learn to think or believe or know, but not a single human being can be taught to feel. Why? Because whenever you think or you believe or you know, you’re a lot of other people: but the moment you feel, you’re nobody-but-yourself. To be nobody-but-yourself — in a world which is doing its best, night and day, to make you everybody else — means to fight the hardest battle which any human being can fight; and never stop fighting. ~ E.E. Cummings

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

यही नहीं सुशांत के पिता ने एफआईआर में आगे ये भी बताया कि किस तरह रिया, सुशांत के सुसाइड के पहले यानी 8 जुलाई को उसका काफी सारा सामान लेकर चली गई थी। इन कीमती सामानों में कैश, जेवरात, लैपटॉप, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड और उनके पिन नम्बर, सुशांत के अहम दस्तावेज और इलाज के सारे कागज शामिल थे। सुशांत का बैंक बैलेंस भी बहुत कम रह गया है। केके सिंह ने बताया कि जब सुशांत ने रिया की बात माननी बंद कर दी थी। उसके बाद से ये ही उसका ​व्यवहार बदलने लगा था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.