Move to Jagran APP

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में मुकेश छाबड़ा का बयान दर्ज, पुलिस ने मांगे ये कागजात

Mumbai Police Recorded Mukesh Chhabra Statement on Sushant Singh Rajput death सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 17 Jun 2020 04:52 PM (IST)Updated: Wed, 17 Jun 2020 05:54 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में मुकेश छाबड़ा का बयान दर्ज, पुलिस ने मांगे ये कागजात
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में मुकेश छाबड़ा का बयान दर्ज, पुलिस ने मांगे ये कागजात

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने मुकेश छाबड़ा का बयान दर्ज किया है। पुलिस सुशांत से साइन हुई फिल्म के ऑफर की भी जांच कर रही है। सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मृत्यु चर्चा का विषय बन गई है। अभिनेता द्वारा आत्महत्या करने के पीछे के कारणों पर अटकलें लगाई जा रही हैं, जिनमें से कुछ कारण फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों द्वारा अनदेखा किया जाना भी शामिल हैं। उनके चाचा और कुछ राजनेताओं ने भी सुशांत की मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग की है। इस बीच मुंबई पुलिस घटना की जांच कर रही है।

loksabha election banner

हालिया जानकारी के अनुसार, मामले में 11 व्यक्तियों के बयान दर्ज किए गए हैं। इसमें लोकप्रिय कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी शामिल हैं, जिन्होंने 'दिल बेचारा' में सुशांत के साथ काम किया है, जो सुशांत की आखिरी फिल्म होगी। पुलिस उनका बयान दर्ज कर रही है। मुकेश उन लोगों में से एक थे, जो सुशांत के अंतिम संस्कार में उपस्थित थे। वे घनिष्ठ मित्र के रूप में जाने जाते थे। उनके मैनेजरों के बयान भी दर्ज किए गए थे। उन्होंने दावा किया कि सुशांत ने उन्हें अक्टूबर में बिना कारण बताए काम छोड़ने और बाद में फरवरी में फिर से शुरू करने के लिए कहा था।

 

View this post on Instagram

Sushant was like a brother to me, it is so unfortunate and heartbreaking and I cannot even put it down in words. Sushant was an introvert but he was really intelligent and talented beyond words.The Industry has lost a gem, an irreplaceable gem. Deeply saddened and shocked. I still can’t believe it. Our endless conversations have come to an abrupt end. I hope you are in a better place my brother , will always miss you and love you. ❤️मेरा भाई

A post shared by Mukesh Chhabra CSA (@castingchhabra) on

उनके अन्य मैनेजर में से एक को भी पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। हालांकि, वह फिलहाल मुंबई से बाहर है। मुंबई पुलिस फिल्म के ऑफर से संबंधित डॉक्यूमेंट की भी जांच कर रही है, जो उन्हें उनके आवास पर मिले थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्हें फिल्म के लिए साइन किया गया था और फिर छोड़ने के लिए कहा गया। उनके प्रबंधक ने खुलासा किया कि पुलिस जांच कर रही है कि उन्हें क्यों फिल्म्स से बाहर निकलने के लिए कहा गया। छह महीने में सात फिल्मों को खोने की खबर का दावा नेता संजय निरुपम ने भी किया है।

 

View this post on Instagram

Blurred past evaporating from teardrops Unending dreams carving an arc of smile And a fleeting life, negotiating between the two... #माँ ❤️

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु फांसी के कारण दम घुटने के कारण हो गई, उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की पुष्टि हुईl वह मुंबई के बांद्रा में अपने घर पर मृत पाए गए थे। छिछोरे स्टार का अंतिम संस्कार सोमवार को विलेपार्ले श्मशान में हुआ। उनकी मौत पर दुख और सदमे के अलावा इंडस्ट्री के बड़े लोगों पर कथित रूप से उनका बहिष्कार, भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगा हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.