Move to Jagran APP

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने पीएम मोदी पर हमलावर अनुराग कश्यप को लताड़ा, लिखकर डिलीट किया ट्वीट!

Suchitra Krishnamoorthi Slams Anurag Kashyap For Attacking PM Narendra Modi एक्ट्रेस और सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने निर्माता अनुराग कश्यप पर निशाना साधा हैl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 15 Jan 2020 04:31 PM (IST)Updated: Wed, 15 Jan 2020 10:59 PM (IST)
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने पीएम मोदी पर हमलावर अनुराग कश्यप को लताड़ा, लिखकर डिलीट किया ट्वीट!
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने पीएम मोदी पर हमलावर अनुराग कश्यप को लताड़ा, लिखकर डिलीट किया ट्वीट!

नई दिल्ली, जेएनएनl सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अनुराग कश्यप को सोशल मीडिया पर लताड़ा हैंl उन्होंने अनुराग कश्यप को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह पीएम मोदी पर हमला इसलिए करते हैं क्योंकि वह खुद का फेलियर पचा नहीं पातेl ट्वीट्स की एक सीरीज में सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी की अपशब्दों के माध्यम से आलोचना करने पर अनुराग कश्यप को घेरा हैं।

loksabha election banner

एक्ट्रेस और सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गाली-गलौज करने के चलते फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया कि वह प्रधान मंत्री की आलोचना करते है क्योंकि वह अपनी असफलता पचा नहीं पाते।

सुचित्रा ने ट्वीट किया, ‘आत्मविश्वास भी किस्मत से मिलता हैं। भगवान का गिफ्ट होता है। जिस इंसान की कॉन्फिडेंस इतनी लो हो कि बजाय अपनी सफलता पर काम करने के बस दूसरों को अपमानित और कोसता रहे, वो आगे कैसे बढ़ेंगे?’ एक ट्वीट में सुचित्रा ने कहा कि इसका प्रमुख उदाहरण अनुराग कश्यप है, ‘मेरे आखिरी ट्वीट का उदाहरण #AnuragKashyap है। भई अपना काम पहले ढंग से करोl सेक्रेड गेम्स और घोष्ट स्टोरीज जैसे बकवास शो बनाते हो। फेलियर नहीं पचता इसलिए पीएम मोदी को इन्सल्ट करने में लगे हों।’

सुचित्रा ने आगे लिखा, ‘हर किसी को असंतोष जताने, विरोध करने और राय रखने का हक है लेकिन अगर हम एक सभ्य समाज की आकांक्षा रखते हैं तो एक आचरण बनाए रखा जाना चाहिए। गटर की बात और अपमानजनक भाषा फिल्मों के एक सेक्शन के लिए फैशनेबल हो सकती है लेकिन यह सार्वजनिक जीवन में यह एक आदर्श बात नहीं हैं।’

इसके बाद सुचित्रा ने इस ट्वीट को डिलीट कर दियाl सुचित्रा ने ट्वीट को डिलीट करने के अपने फैसले के बारे में भी बतायाl इस बारे में उन्होंने कहा कि वह कीचड़ उछालने वाले खेल में नहीं उतरना चाहती। हालांकि उन्होंने जो कहा है वह उसपर अब भी अडिग है। सुचित्रा कहती है, ‘हां, मैंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है क्योंकि मैं तू-तू, मैं-मैं नहीं चाहती लेकिन मेरा मतलब जो लिखा था, वहीं था।’ अनुराग कश्यप ने अभी तक सुचित्रा के ट्वीट का जवाब नहीं दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.