नई दिल्ली, जेएनएन। श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, उनकी बेटी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के लिए आज काफी भावुक दिन है। सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में आज श्रीदेवी के मोम के पुतले का अनावरण किया गया है। खास बात ये है कि श्रीदेवी के स्टैचू का अनावरण किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी दोनों बेटियों जाह्नवी, खुशी कपूर और पति बोनी कपूर ने ही किया है।
इस खास मौके की कुछ तस्वीर सामने आई हैं जिनमें जाह्नवी, श्रीदेवी के स्टैचू के सामने खड़ी हैं और उन्हें निहार रही हैं। श्रीदेवी का वैक्स स्टैचू इतना खूबसूरत है कि एक पल के लिए तो आपको भी लगेगा के श्रीदेवी ही सामने खड़ी हैं। इस खास मौके पर श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर भावुक नजर आईं। तस्वीरों में नजर आ रहा है कि खुशी और जाह्नवी एक टक अपनी मां के पुतले को निहार रही हैं और बड़े प्यार से उन्हें देख रही हैं। वहीं, एक अन्य तस्वीर में श्रीदेवी का पूरा परिवार उनके वैक्स स्टैचू के साथ खड़ा है।
View this post on Instagram
Boney Kapoor along with daughters Janhvi and Khushi unveiled Sridevi’s statue at Madame Tussauds Singapore #photooftheday #wednesday #pictureperfect
A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on Sep 3, 2019 at 8:38pm PDT
वैसे अगर आप श्रीदेवी का स्टैचू देखेंगे तो आपको उनका बहुत फेमस सॉन्ग 'हवा हवाई' याद आ जाएगा। 1987 में रिलीज हुई श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया का गाना 'हवा हवाई' काफी फेमस हुआ था। इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ अनिल कपूर लीड रोल में थे। 'हवा हवाई' गाने में श्रीदेवी इसी लुक में नजर आई थीं। इतना ही नहीं, इस गाने में उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी दे दी थी कि उन्हें 'हवा हवाई' गर्ल के नाम से पुकारा जाने लगा था।
View this post on Instagram
The perfect gift for #sridevi fans ❤. *Boney Kapoor along with daughters Janhvi and Khushi unveil Sridevi’s statue at Madame Tussauds Singapore* On her birth anniversary recently, Madame Tussauds, Singapore announced the wax statue of the late legendary actress in her honour and the same was unveiled today by Producer Boney Kapoor along with daughters, actress Janhvi Kapoor and Khushi. As a tribute to the acting legend and an immortal star Sridevi, they had also collected messages from all her fans across the globe and displayed on the tribute wall during the launch. The family seemed very emotional unveiling the statue and posing for the pictures.
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Sep 3, 2019 at 9:00pm PDT
View this post on Instagram
A real emotional moment 🙏 for #boneykapoor and his two daughters #khushikapoor #janhvikapoor today in Singapore #sridevi #viralbhayani @viralbhayani
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Sep 3, 2019 at 9:36pm PDT
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।