Move to Jagran APP

Sports Oriented Film 2020: कंगना रनौत की 'पंगा' समेत इस साल रिलीज़ होंगी ये स्पोर्टस ओरिएंटेड फिल्में

एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही कबड्डी प्लेयर की जिंदगी पर आधारित फिल्म पंगा लेकर आ रही हैं। इसके अलावा इस साल 5 अन्य खेल पर आधारित फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं।

By Ifat QureshiEdited By: Published: Thu, 16 Jan 2020 07:30 AM (IST)Updated: Thu, 16 Jan 2020 08:37 AM (IST)
Sports Oriented Film 2020: कंगना रनौत की 'पंगा' समेत इस साल रिलीज़ होंगी ये स्पोर्टस ओरिएंटेड फिल्में
Sports Oriented Film 2020: कंगना रनौत की 'पंगा' समेत इस साल रिलीज़ होंगी ये स्पोर्टस ओरिएंटेड फिल्में

नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2020 स्पोर्ट्स प्रेमियों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। हमेशा से ही बॉलीवुड में बनी स्पोर्ट्स ओरिएंटेड फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है फिर चाहे एम.एस.धोनी जैसी बायोपिक हो या फिर चक दे इंडिया जैसी खेल को समर्पित फिल्म। इस साल बॉक्सिंग से लेकर बैडमिंटन,क्रिकेट जैसे खेलों पर बनीं करीब 6 स्पोर्ट्स ओरिएंटेड फिल्में सिनेमा घरो में हलचल मचाने को तैयार हैं।

prime article banner

1.पंगा- कंगना रनौत स्टारर 'पंगा' साल की धमाकेदार शुरुआत करने के लिए सिनेमा घरों में जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। 'पंगा' नेशनल कबड्डी प्लेयर पर आधारित कहानी है, जिसमें कंगना रनौत नेशनल कबड्डी खिलाड़ी जया निगम का किरदार निभा रही हैं। ये फिल्म आश्विनी अय्यर के निर्देशन में बनी है जो 24 जनवरी को बड़े पर्दे पर आएगी।

 

View this post on Instagram

Apne sapno ke liye zor se bolo Le #Panga #PangaTitleTrack Out Now. @foxstarhindi @ashwinyiyertiwari @jassie.gill @therichachadha @neena_gupta @yagyabhasin @shankarehsaanloy @siddharth.mahadevan @harshdeepkaurmusic @aslidivyakumar #JavedAkhtar @saregama_official

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

2. 83- कबीर खान द्वारा निर्देशित '83' एक बायोपिक है जो 10 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज़ की जाएगी। ये बायोपिक' कपिल देव के ऊपर बनाई जा रही है, जिसमें 1983 वर्ल्ड कप की जीत के साथ उससे जुडी कई अन्य दिलचस्प बातें जानने को मिलेंगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का लीड कैरेक्टर निभा रहे हैं। दिलचसप बात ये है कि इस फिल्म में उनकी रियल लाइफ वाइफ दीपिका पादुकोण ही उनकी रील लाइफ वाइफ रोमी भाटिया का किरदार निभाती नज़र आएंगीं।

 

View this post on Instagram

NATRAJ SHOT 🏏 #RanveerAsKapil 🇮🇳 @therealkapildev @kabirkhankk @deepikapadukone @sarkarshibasish @mantenamadhu #SajidNadiadwala @vishnuinduri @reliance.entertainment @fuhsephantom @nadiadwalagrandson @vibrimedia @zeemusiccompany

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

3. साइना- परिणीति चोपड़ा स्टारर 'साइना' एक बायोपिक है जो बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के ऊपर बनाई जा रही है। अमोल गुप्ते के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2020 में रिलीज़ होने की खबर है। सुनने में ये भी आया है की पहले इस मूवी की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर होने वाली थी, लेकिन शेड्यूल मैच न हो पाने के कारण ये फिल्म परिणीति को दे दी गयी। मेल लीड में मानव कौल हैं, जो साइना के कोच पुलेला गोपीचंद का किरदार निभाते नज़र आएंगे।

4. तूफान- 'भाग मिल्खा भाग' जैसी ब्लॉकबस्टर देने के बाद 'राकेश ओम प्रकाश मेहरा' और 'फरहान अख़्तर' की जोड़ी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने को तैयार है। इस बार ये जोड़ी 'तूफ़ान' लेकर आ रही है। 'तूफ़ान' एक बॉक्सर की कहानी है, जिसमें प्यार का एंगल भी है। ये कहना गलत नहीं होगा की तूफान एक लव स्टोरी है। इस फिल्म में परेश रावल और मृणाल ठाकुर भी मुख्य रोल में नज़र आएंगें।

 

View this post on Instagram

When life gets harder, you just get stronger. Iss saal #Toofan uthega. Releasing 02/10/2020. Happy to share this exclusive image with you as we dive into the new year. Hope you like it. ❤️ @rakeyshommehra @ritesh_sid @mrunalofficial2016 @hussain.dalal @vjymaurya @shankarehsaanloy @ozajay @excelmovies @romppictures @zeemusiccompany #PareshRawal #JavedAkhtar #AnjumRajabali #AAFilms

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

5. रश्मि रॉकेट- आकर्ष खुराना के निर्देशन में बनी 'रश्मी रॉकेट' गुजरात की एक एथलीट की फिक्शन कहानी है जो सिनेमा घरों में इसी साल रिलीज़ की जाएगी। 30 अगस्त 2019 को रिलीज़ हुए 'रश्मि रॉकेट के मोशन पोस्टर से ये साफ़ होता है कि इस फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य रोल में नज़र आएंगी। इस फिल्म की रिलीज़ डेट अभी तक सामने नहीं आयी है। रश्मि रॉकेट से पहले भी तापसी पन्नू सूरमा और सांड की आंख जैसी खेल पर आधारित फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.