Move to Jagran APP

सूरज पंचोली ने बताया आदित्य पंचोली और मां ज़रीना वहाब में कौन हैं स्ट्रांग, आज रिलीज़ हुई 'सैटेलाइट शंकर'

Sooraj Pancholi Talks About His Family सैटेलाइट शंकर एक फौजी की कहानी है जिसे लम्बे अर्से बाद छुट्टी मिलती है। मगर घर जाने के दौरान कुछ ऐसा होता है कि उसकी ज़िंदगी बदल जाती है।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 07 Nov 2019 03:49 PM (IST)Updated: Fri, 08 Nov 2019 11:16 AM (IST)
सूरज पंचोली ने बताया आदित्य पंचोली और मां ज़रीना वहाब में कौन हैं स्ट्रांग, आज रिलीज़ हुई 'सैटेलाइट शंकर'
सूरज पंचोली ने बताया आदित्य पंचोली और मां ज़रीना वहाब में कौन हैं स्ट्रांग, आज रिलीज़ हुई 'सैटेलाइट शंकर'

नई दिल्ली, जेएनएनl आदित्य पंचोली और ज़रीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली की फ़िल्म सैटेलाइट शंकर शुक्रवार को रिलीज़ हो गयी है। सूरज की यह दूसरी फ़िल्म है। सैटेलाइट शंकर एक इमोशनल फ़िल्म है। अपने जीवन में इमोशनल उतार-चढ़ाव से गुज़रे आदित्य ने पारिवारिक रिश्तों पर खुलकर बात की। सूरज अपनी मां से काफ़ी प्रेरित हैं।

loksabha election banner

स्पॉयबॉय वेबसाइट से बात करते हुए सूरज ने कहा, ‘मेरी मां अभी भी पिता से मजबूत है और यह बात मेरे पिता भी जानते हैं। मेरी मां अभी भी उनसे अधिक मजबूत है।’ सूरज ने 2015 में फिल्म हीरो से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब वह फिल्म सैटेलाइट शंकर में नजर आ रहे हैं। इन दो फिल्मों के बीच कुल चार साल का अंतर रहा हैंl इस पर सूरज पंचोली ने कहा कि वह सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे थे।

 

View this post on Instagram

You guys made me the happiest!! Thank you for the love #delhi will be back soon! ❤️💕🇮🇳

A post shared by Sooraj Pancholi (@soorajpancholi) on

इस बारे में बताते हुए सूरज ने कहा, ‘मैंने ‘हीरो’ के बाद बहुत सारी स्क्रिप्ट सुनीं लेकिन किसी भी फिल्म को करने जैसा महसूस नहीं किया। मुझे लगता है कि अच्छी चीजों में समय लगता है और अब मैं यहां हूं।’ 

 

View this post on Instagram

Watch the making of #SatelliteShankar and be a part of my wonderful journey!! It’s been a dream project for me playing a soldier! Catch the entire video on YouTube! ♥️🇮🇳

A post shared by Sooraj Pancholi (@soorajpancholi) on

सूरज पंचोली का नाम जिया खान मर्डर केस में भी आया था और अब उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस चल रहा है। सैटेलाइट शंकर एक फौजी की कहानी है, जिसे लम्बे अर्से बाद छुट्टी मिलती है। मगर, घर जाने के दौरान कुछ ऐसा होता है कि उसकी ज़िंदगी की राह बदल जाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.