Move to Jagran APP

Sonu Sood In Kisaan: सोनू सूद बनेंगे अब किसानों के ‘मसीहा’, अमिताभ बच्चन ने दीं शुभकामनाएं

किसानों के आंदोलन को ध्यान में रखते हुए टॉलीवुड फिल्म निर्माता ई-निवास ने किसान फिल्म बनाने की घोषणा की है। जिसमें सोनू सूद लीड रोल प्ले करेंगे फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोमवार को ट्वीट कर फिल्म की आधिकारिक घोषणा की है।

By Nitin YadavEdited By: Published: Mon, 04 Jan 2021 08:13 PM (IST)Updated: Tue, 05 Jan 2021 08:37 AM (IST)
Sonu Sood In Kisaan: सोनू सूद बनेंगे अब किसानों के ‘मसीहा’, अमिताभ बच्चन ने दीं शुभकामनाएं
Sonu Sood to play lead role in film Kisan directed by E Niwas and Raaj Shaandilyaa

नई दिल्ली, जेएनएन। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले एक महीने से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं। इस बीच एक नई फिल्म किसान बनाने की घोषणा हो गई है। फिल्म में सोनू सूद लीड रोल प्ले करेंगे। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोमवार को ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म किसान में सोनू सूद लीड रोल में होंगे।

loksabha election banner

फिल्म को ई निवास डायरेक्ट करेंगे और राज शांडिल्य प्रोड्यूस करेंगे। इस फिल्म के लिए अभी अन्य कास्ट के बारे में कोई बात नहीं पता चली है। लेकिन सोनू सूद के फैंस ने पहले ही इस नए प्रोजेक्ट के बधाई देना शुरू कर दिया है। तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा, ‘सोनू सूद फिल्म किसान में लीड़ रोल प्ले करेंगे.. जिसका निर्देशन टॉलीवुड फिल्ममेकर ई निवास करेंगे.. और राज शांडिल्य फिल्म का निर्माण करेंगे.. और फिल्म में बाकी कलाकारों को घोषणा जल्दी की जाएगी।’

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर फिल्म की घोषणा होने के बाद सोनू सूद के फैंस उन्हें बधाई देने रहे हैं, साथ ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फिल्म किसान के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं।’ वहीं बिग बी के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा कि ‘आपका बहुत सारा धन्यवाद सर।’

बता दें कि पिछले दिनों सोनू सूद कौन बनेगा कोरड़पति 12 के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड़ में एंबुलेंस दादा और प्रशांत गाड़े के साथ अतिथि के रूप में नजर आए थे, जहां उन्होंने बिग बी को अपनी बुक ‘आई एम नो मसीहा’ भी भेंट की थी। वहीं सोनू सूद अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ में उनके बेटे का रोल निभा चुके हैं।

आपको बता दें कि सोनू सूद ने फिल्म 'शहीद-ए-आजम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने सरदार भगत सिंह का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने सिंह इज किंग, जोधा अकबर, दबंग, बुड्ढा होगा तेरा बाप, शूटआउट एट वडाला, हैप्पी न्यू ईयर, गब्बर इज बैक जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं।

वहीं किसान के अलावा सोनू सूद फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के साथ नजर आएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.