Move to Jagran APP

जानें- क्यों डिलीट हो रहे सोनू सूद से मदद मांग रहे मजदूरों के ट्वीट्स? एक्टर ने खुद बताई वजह

Sonu Sood On Tweet Delete Controversy सोनू सूद ने बताया कि आखिर प्रवासी मजदूरों की ओर से मदद मांगने के बाद ट्वीट डिलीट क्यों किए जा रहे हैं।

By Mohit PareekEdited By: Published: Wed, 10 Jun 2020 11:04 AM (IST)Updated: Wed, 10 Jun 2020 11:04 AM (IST)
जानें- क्यों डिलीट हो रहे सोनू सूद से मदद मांग रहे मजदूरों के ट्वीट्स? एक्टर ने खुद बताई वजह
जानें- क्यों डिलीट हो रहे सोनू सूद से मदद मांग रहे मजदूरों के ट्वीट्स? एक्टर ने खुद बताई वजह

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों प्रवासी मजदूरों को अपने घर भेजने की वजह से सुर्खियों में हैं। सोनू सूद ट्विटर पर मदद मांग रहे लोगों को रिप्लाई करते हैं और फिर उनकी मदद करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें मजदूरों का मसीहा कहा जाने लगा है। हालांकि, इस बीच सोशल मीडिया पर यह भी विवाद छिड़ा हुआ था कि आखिर सोनू सूद से मदद मांग रहे प्रवासी अपना ट्वीट क्यों डिलीट कर रहे हैं। दरअसल, कई ऐसे ट्वीट हैं, जो सोनू सूद के रिप्लाई के बाद डिलीट कर दिए गए हैं, ऐसे में कई सवाल उठाए जा रहे थे।

loksabha election banner

अब सोनू सूद ने खुद ने ट्वीट डिलीट होने वाले विवाद पर अपना पक्ष रखा है और इसकी वजह बताई है। सोनू सूद ने द क्विंट से बातचीत में ट्वीट डिलीट होने की कई वजह बताई है। उन्होंने बताया, 'मुझे लगता है कि बहुत से लोग पहले से ही अपने घर पहुंच गए हैं और उन्हें मदद मिल गई है। हालांकि, उनके नंबर सोशल मीडिया पर हैं, वो शायद उन्हें कॉल आ रहे होंगे। इसलिए मुझे लगता है कि कुछ ने नंबर हटाने की वजह से ट्वीट हटाया है।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Hundreds of accounts that tweeted to Sonu Sood for help have disappeared from Twitter overnight. The strange part is that Sonu Sood personally responded to these tweets & with the accounts now deleted, what remains on Sood’s timeline are his replies without the original tweets. This is anything but normal. Who were these people asking Sood for help, where are they now & why have they collectively deleted their Twitter accounts at the same time? He should clarify. #covid19india #sonusood #twitter #migrantcrisis #migrants

A post shared by BilliKidharHai (@billikidharhai) on

वहीं सोनू सूद ने ट्वीट डिलीट होने का दूसरा कारण बताते हुए कहा, 'कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ चेक करना चाहते हैं, और जब उन्हें हम कॉल करते हैं तो वो ट्वीट करने के बाद डिलीट कर देते हैं और कहते हैं कि हम बस आपसे संपर्क में आना चाहते थे। मुझे लगता है कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ये कंफर्म करना चाहते हैं कि लोग घर पहुंच रहे हैं या नहीं, वो अपना नंबर डालते हैं और इंक्वॉयरी करते हैं।'

फेक ट्वीट्स को लेकर सोनू सूद ने कहा कि मैं ट्वीट में कहता हूं कि केवल जरूरतमंद ही संपर्क करें, नहीं तो जिन लोगों को वाकई में मदद चाहिए होगी, उनके ट्वीट इतने मैसेज में गुम हो जाएंगे। साथ ही सोनू सूद ने पहले भी ये ट्वीट किए हैं कि जरुरतमंद लोग ही ट्वीट कर मदद मांगे। इसके अलावा सोनू सूद ने ट्विटर के जरिए उन लोगों पर भी विश्वास ना करने के लिए कहा है, जो उनके नाम से पैसे की मांग कर रहे हैं और बैंक डिटेल भेज रहे हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.