Move to Jagran APP

बस और हवाई जाहज के बाद अब ट्रेन, सोनू सूद ने 1000 से अधिक यूपी-बिहार के प्रवासी मजूदरों को भेजा घर

सोमवार को एक स्पेशल ट्रेन मुंबई के थाठे स्टेशन से चली। इसमें उत्तर प्रदेश और बिहार को जाने वाले मजदूरों को बिठाया गया।

By Rajat SinghEdited By: Published: Mon, 01 Jun 2020 07:36 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jun 2020 08:11 AM (IST)
बस और हवाई जाहज के बाद अब ट्रेन, सोनू सूद ने 1000 से अधिक यूपी-बिहार के प्रवासी मजूदरों को भेजा घर
बस और हवाई जाहज के बाद अब ट्रेन, सोनू सूद ने 1000 से अधिक यूपी-बिहार के प्रवासी मजूदरों को भेजा घर

 नई दिल्ली, जेएनएन। सोनू सूद इस कोरोना वायरस (Coronvirus) महामारी के दौरान लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। वह मुंबई में फंसे और घर जाने को बेताब प्रवासी मजदूरों को लगातार घर भेज रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कई बसे चलावाई हैं। इसके अलावा कुछ मौके पर उन्होंने फ्लाइट्स का भी इस्तेमाल किया है। इस बार सोनू ने माग्रेंट्स वर्कर्स को घर भेजने के लिए ट्रेन का सहारा लिया है। 

loksabha election banner

सोमवार को एक स्पेशल ट्रेन मुंबई के ठाणे स्टेशन से चली। इसमें उत्तर प्रदेश और बिहार को जाने वाले मजदूरों को बिठाया गया। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार शाम को सोनू सूद खुद स्टेशन पहुंचकर व्यावस्था और प्रबंध का जायजा लिया। सोनू ने महाराष्ट्र सरकार की मदद के साथ यात्रियों को फूड किट और सैनिटाइजर जैसी  बुनियादी आवश्यकताओं को भी पूरा किया। इसके जरिए करीब एक हजार से अधिक प्रवासिय मजदूरों को उनके घरों के लिए रवाना किया गया। 

इसे भी पढ़ें- ज़ी-5 पर आने वाली है राजकुमार राव स्टारर फ़िल्म ओमेर्टा, दिखाई जाएगी कंधार हाईजैक में छूटे आंतकी सईद शेख की कहानी

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में बात करते हुए सोनू ने कहा, 'प्रवासियों वाली ट्रेनें आज ठाणे से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए रवाना हुईं। हमने अपने सभी यात्रियों के लिए भोजन किट और सैनिटाइटर की व्यवस्था की है। मैं महाराष्ट्र सरकार को उनके मदद के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं प्रवासियों की मदद करने के लिए अपनी क्षमता में सब कुछ करना सुनिश्चित कर रहा हूं। मैंने अंतिम प्रवासी के घर पहुंचने तक रुकने का वादा किया है।'

सोनू सूद के स्टेशन पर जाने और प्रवासियों से मिलने का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें वह लोगों से मिलते और अलविदा कहते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि घर जाइए और जैसे ही ठीक हो जाए, तो जल्द ही वापस आइए। लोग इस वीडियो में सोनू सूद को शुक्रिया कहते भी नज़र आ रहे हैं। एक्टर ने लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई।

 

View this post on Instagram

Here are the visuals of the actor at 2 AM in the early at the Thane Railway station where he bid aideu to over 1000 migrants via multiple trains to UP & Bihar to unite with their families. There is truly no stopping for him, the actor has started the Ghar Bhejo initiative with @goel.neeti #monday #manavmanglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.