Move to Jagran APP

Sonu Sood reaction on Migrant Workers: सोनू सूद ने 'घर भेजो आंदोलन' को राजनीतिक रूप से प्रेरित कहने पर दी ये प्रतिक्रिया

Sonu Sood reaction on Migrant Workers सोनू सूद पर आरोप शिवसेना नेता संजय राउत और कांग्रेस नेता नगमा ने लगाए थेl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 24 Jun 2020 01:48 PM (IST)Updated: Wed, 24 Jun 2020 07:15 PM (IST)
Sonu Sood reaction on Migrant Workers: सोनू सूद ने 'घर भेजो आंदोलन' को राजनीतिक रूप से प्रेरित कहने पर दी ये प्रतिक्रिया
Sonu Sood reaction on Migrant Workers: सोनू सूद ने 'घर भेजो आंदोलन' को राजनीतिक रूप से प्रेरित कहने पर दी ये प्रतिक्रिया

नई दिल्ली, जेएनएनl प्रवासियों के लिए अच्छा काम कर उनके लिए साक्षात भगवान बनने के बाद सोनू सूद लगाए गए आरोपों को लेकर खबरों में हैंl कहा जा रहा है कि सोनू द्वारा किया हुआ अच्छा काम राजनीति से प्रेरित हो सकता है। अब उन्होंने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जब कोरोना वायरस महामारी ने शारीरिक, मानसिक और यहां तक कि आर्थिक रूप से कई लोगों को प्रभावित कियाl तब खासकर प्रवासी श्रमिकों की बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने मदद कर उनके दर्द को कम करने की कोशिश की।

loksabha election banner

इतने सारे लोगों को बिना किसी आय के मुंबई शहर में फंसे हुए थे और अपने मूल घर वापस जाना चाहते थेl सोनू ने #GharBhejo नामक एक पहल के साथ लोगों को घर भेजने के लिए राज्यों में बस सेवाओं की व्यवस्था की। इसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया और जल्द ही उन्हें इसे लेकर सभी का प्यार मिलने लगा। हालांकि उनपर यह भी आरोप लगाया गया है कि उनके राहत प्रयासों के पीछे एक राजनीतिक मकसद भी था। आरोप शिवसेना नेता संजय राउत और कांग्रेस नेता नगमा ने लगाएl उन्होंने कहा कि इसके पीछे राजनीतिक मंशा हो सकती है।

 

View this post on Instagram

Stay home stay safe 😷

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on

इन आरोपों का जवाब देते हुए सोनू ने टीओआई से कहा, 'जब मुझपर इसे लेकर आरोप लगाए गए और विवाद छिड़ गया तो मैंने यह भी नहीं पढ़ा कि क्या लिखा जा रहा था। जब किसी ने इस मामले पर मेरी राय लेने के लिए फोन किया, तो मैं मजदूरों के लिए यात्रा की व्यवस्था करने में व्यस्त था और मैंने उन सभी व्यक्ति से कहा कि अभी मैं कुछ महत्वपूर्ण काम कर रहा हूं और मेरे पास इस बात पर प्रतिक्रिया देने के लिए समय नहीं है।'

 

View this post on Instagram

As we come together to fight the Coronavirus Pandemic,I would like to take some time out and think of all those doctors, nurses and healthworkers,quietly working with diligence and dignity,away from their homes and families so that our present and future remains secure.i nominate @luvsinha @guruchoudhary @yogeshfitness to carry the good message forward #jeetegaindia #jeetengehum

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on

सोनू ने यह भी कहा कि उन्हें इस तरह के आरोपों की परवाह नहीं है क्योंकि लोग हमेशा उन पर हमला करेंगे जो अच्छा काम करने की कोशिश करते है। वह कहते है, 'मैं इस तरह के आरोपों की परवाह नहीं करता। जब आप कुछ अलग और अच्छा करने की कोशिश करते हैं, तो लोग आपको परेशान करते ही है। इस तरह के आरोपों ने मुझे मेरा काम अधिक और बेहतर करने के मेरे संकल्प को मजबूत किया हैं। और हम वास्तव में और अच्छा करने के लिए प्रेरित हुए और हम अच्छा काम करना जारी रखेंगे।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.