Move to Jagran APP

सोशल मीडिया ट्रोल पर बोलीं सोनम कपूर, जब धमकी मिलती है तो दर्द होता है

सेलिब्रेटी कई बार सोशल मीडिया पर नकारात्मकता और ट्रोलिंग का झेलते हैं। सोनम कपूर ने भी ट्रोल पर अपना अनुभव साझा किया है।

By Vineet SharanEdited By: Published: Wed, 18 Sep 2019 12:44 PM (IST)Updated: Wed, 18 Sep 2019 01:37 PM (IST)
सोशल मीडिया ट्रोल पर बोलीं सोनम कपूर, जब धमकी मिलती है तो दर्द होता है
सोशल मीडिया ट्रोल पर बोलीं सोनम कपूर, जब धमकी मिलती है तो दर्द होता है

नई दिल्ली, जेएनएन। सेलिब्रेटी कई बार सोशल मीडिया पर नकारात्मकता और ट्रोलिंग का झेलते हैं। कभी उनके रंग-रूप तो कभी उनके बयान को लेकर उन पर निशाना साधा जाता है। पर हमारे सेलेब्रिटी ने ट्रोल्स को जवाब देना सीख लिया है। सितारों के साहसी कदम को लेकर उनकी सराहना भी की जाती है। सोनम कपूर ने भी ट्रोल पर अपना अनुभव साझा किया है।

loksabha election banner

मैं मोटी चमड़ी वाली इंसान नहीं हूं

सोनम ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा कि मैं ऐसी चीजों (ट्रोल) से प्रभावित होती हूं। मैं मोटी चमड़ी वाली इंसान नहीं हूं। हर किसी को दर्द होता है। खासकर तब जब सोशल मीडिया पर नफरत, नकारात्मकता, यौन हमले की धमकी, हत्या की धमकी दी जाती है। आप जानते हैं कि ये आपके परिवार पर हमला करते हैं। बहुत बुरा लगता है। मुझे भी सचमुच बुरा लगता है। जब आप ऑनलाइन होते हैं या किसी पोर्टल पर जाते हैं। वहां आप ऐसे कमेंट देखते हैं। उन्हें (ट्रोल को) वहां रोकने वाला कोई नहीं होता है। यह लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालता है।

 

View this post on Instagram

Get ready with your headphones, ’cause this new song is sure to be on your playlist! Pepsi Ki Kasam song out today! @dqsalmaan #AbhishekSharma @pooja__shetty @aartishetty @foxstarhindi @ad_labsfilms @angadbedi @sanjaykapoor2500 @sikandarkher @zeemusiccompany

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

सोशल मीडिया पर नकारात्मकता, धमकी और डर है

सोनम का कहना है कि यह मेरी समस्या नहीं है कि सोशल मीडिया पर नकारात्मकता, धमकी और डर है। यह उन लोगों का कर्म है। आप जानते हैं कि आपकी जिंदगी बैंक बैलेंस की तरह होती है। अगर आप कुछ नकारात्मक करते हैं तो यह आपके पास दोगुना होकर वापस लौटता है। आप के साथ कुछ ज्यादा बुरा हो सकता है। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि उनकी जिंदगी कितनी छोटी और दयनीय होती है कि वे लोग ऐसा काम करते हैं। ऐसे लोगों के लिए आपके मन में दया का भाव होना चाहिए।

 

View this post on Instagram

लकी स्टार्ज़ ⭐️ Suit & potli @goodearthindia Earrings, bracelets & ring @amrapalijewels Juttis @bhumikagrover Beauty @artinayar Hair @alpakhimani Styled by @rheakapoor Assisted by @manishamelwani @sanyakapoor @vani2790 @malavikachauhan Photographs @thehouseofpixels Managed by @neeha7

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.