Move to Jagran APP

Sonam Kapoor ने बताया लॉकडाउन में क्या कर रहा है उनका पूरा परिवार, एक ही काम में हैं सब बिज़ी

सोनम ने रविवार को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें उनके मायके और ससुराल दोनों पक्षों के लोग अपनी-अपनी पसंद की किताबें पढ़ रहे हैं।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Mon, 13 Jul 2020 04:17 PM (IST)Updated: Mon, 13 Jul 2020 04:17 PM (IST)
Sonam Kapoor ने बताया लॉकडाउन में क्या कर रहा है उनका पूरा परिवार, एक ही काम में हैं सब बिज़ी
Sonam Kapoor ने बताया लॉकडाउन में क्या कर रहा है उनका पूरा परिवार, एक ही काम में हैं सब बिज़ी

नई दिल्ली, जेएनएन। लॉकडाउन में मिले वक्त का इस्तेमाल हर कोई अपना शौक पूरा करने के लिए कर रहा है, कोई घर बैठकर कुछ नया सीखने की कोशिश कर रहा है तो कोई नए-नए पकवान बनाकर लॉकडाउन एंजॉय कर रह है। इस बीच सोनम कपूर का पूरा परिवार ये वक्त अपनी पसंदीदा किताबें पढऩे में बिता रहा है।

loksabha election banner

सोनम ने रविवार को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनके मायके और ससुराल दोनों पक्षों के लोग अपनी-अपनी पसंद की किताबें पढ़ रहे हैं। सोनम ख़ुद एंग्लो इंडियन लेखक टैरी ओ ब्रायन की किताब '50 ग्रेटेस्ट शॉर्ट स्टोरीज’ पढ़ रही हैं, उनके पिता अनिल कपूर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की ऑटोबॉयोग्राफी पढ़ रहे हैं, उनके पति आनंद अहूजा देवदत्त पटनायक लिखित 'माय गीता’ पढ़ रहे हैं और उनकी मां सुनीता कपूर चित्रा बनर्जी दिवाकरुणी द्वारा लिखित उपन्यास 'द फॉरेस्ट ऑफ इंचैंटमेंट्स’ पढ़ रही हैं।

सोनम की सास प्रिया आहूजा और बहन रिया कपूर भी अपनी-अपनी पसंद की किताबें पढ़ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ सोनम ने लिखा, 'यह अजीब है कि जब हम सब खुद को इस वायरस से बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो मैं और मेरा परिवार किताबों की शरण लिए हुए हैं। हम सोचते थे कि हमें इन्हें पढऩे का वक्त कभी नहीं मिलेगा। इन दिनों हम अपने पारिवारिक ग्रुप में हर महीने अपनी पढ़ी हुई चीजों को शेयर करते हैं। मैं क्वारंटाइन के दौरान अपने कपूर-आहूजा परिवार द्वारा पढ़ी कुछ दिलचस्प किताबें आपके बीच रखूंगी। उम्मीद है कि आप लोगों को भी उन्हें पढऩे का मौका मिलेगा’। एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आई थीं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

It's been strange, while we all struggle to keep ourselves safe from this virus - my family and I have found refuge in books we thought we'll never get the time to read. These days what we do is, we share our monthly reads on our family group. I'll also be putting up a few interesting ones from our Kapoor-Ahuja Quarantine Reads here, hoping you guys get a chance to read them as well 📖📚🔖 I'm reading 50 Greatest Short Stories. Compiled By Terry o’brien Dad is nose deep into Rakesh Maria's Let Me Say It Now. Anand is currently very interested in Devdutt Pattanaik's My Gita. Rhea has just begun A Girl and Her Greens: Hearty Meals from the Garden by April Bloomfield. Anand's mom is reading The Secret by Rhonda Byrne. My mom is giving The Forest Of Enchantments by Chitra Banerjee Divakaruni a read. Anand's dad is juggling a bunch of books including Ikigai, Little Book of Hygge and The Art of Simple Living by Shunmyo Masuno. Happy Reading!

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.