Move to Jagran APP

Indian Idol 10 फेम रेणु नागर गंभीर हालत में ICU में भर्ती, प्रेमी के सुसाइड के बाद बिगड़ी हालत

Indian Idol 10 Renu Nagar Admitted In Hospital रेणु नागर ने दो बड़े रिएलिटी शो सा रे गा मा पा 2012 और इंडियन आइडल 2018 में न हिस्सा लिया बल्कि अपनी एक अलग पहचान बनाई।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Sat, 29 Aug 2020 08:14 AM (IST)Updated: Sat, 29 Aug 2020 08:39 PM (IST)
Indian Idol 10 फेम रेणु नागर गंभीर हालत में ICU में भर्ती, प्रेमी के सुसाइड के बाद बिगड़ी हालत
Indian Idol 10 फेम रेणु नागर गंभीर हालत में ICU में भर्ती, प्रेमी के सुसाइड के बाद बिगड़ी हालत

नई दिल्ली, जेएनएन। Singer Renu Nagar admitted in hospital: सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में हिस्सा ले चुकी सिंगर रेणु नागर की हालत बेहद नाजुक है। रेणु की ​हालत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बुधवार की रात रेणु के प्रेमी रवि नट की मौत जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। इस बात का रेणु नागर पर इतना गहरा असर पड़ा और मानसिक तवान में आते ही वह बेहोश हो गईं। इसके बाद रेणु को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया।

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

2 February ke shok ki All pics

A post shared by Renu Nagar (@renu_nagar_official) on

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार रवि नट के जहर खाने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हालांकि अभी ये बात सामने नहीं आई है कि रवि नट ने जहर क्यों खाया है। इस बारे में अभी कोई जानाकरी नहीं है। वहीं इस संबंध में  पुलिस जांच कर रही है। वहीं रेणु नागर की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई। उनका इलाज चल रहा है।

 

View this post on Instagram

Good afternoon to all friend 🤗

A post shared by Renu Nagar (@renu_nagar_official) on

आपको बता दें कि रवि नट भरतपुर जिले के नगर कस्बे का रहने वाला थे। वहीं वह अलवर में एक किराए के मकान में रहते थे। लेकन हाल फिलहाल वह अपने गांव में रह रहे थे। वहीं पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश में है कि आखिर रवि नट ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। 

अलवर (राजस्‍थान) की रहने वाली रेणु नागर के वर्कफ्रेंट की बात करें तो उन्होंने दो बड़े रिएलिटी शो 'सा रे गा मा पा' 2012 और 'इंडियन आइडल' 2018 में न हिस्सा लिया बल्कि अपनी एक अलग पहचान बनाई। रेणु इन दो शोज में भाग लेने के बाद काफी फेमस हो गई थीं। इसके बाद रेणु लगातार स्टेज शो भी करती रही हैं। वहीं उनकी गायकी न सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरे दश में मशहूर है। बता दें कि रेणु बीते काफी वक्त से अपने अपने पिता प्रकाश नागर के पास अलवर ही रह रही थीं। उनके पिता प्रकाश भी एक संगीतकार हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.