Move to Jagran APP

Coronavirus Crisis: बिग बॉस फेम सिंगर दीपक ठाकुर ने कहा- मेरे गांव को नहीं होगा कोरोना, जानिए इसके पीछे का कारण

Coronavirus Crisis गायक और एक्स बिग बॉस प्रतिभागी दीपक ठाकुर ने कहा कि उनके गांव तक कोरोना नहीं पहुंचेगा। इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताया।

By Rajat SinghEdited By: Published: Tue, 07 Apr 2020 08:04 PM (IST)Updated: Tue, 07 Apr 2020 08:32 PM (IST)
Coronavirus Crisis: बिग बॉस फेम सिंगर दीपक ठाकुर ने कहा- मेरे गांव को नहीं होगा कोरोना, जानिए इसके पीछे का कारण
Coronavirus Crisis: बिग बॉस फेम सिंगर दीपक ठाकुर ने कहा- मेरे गांव को नहीं होगा कोरोना, जानिए इसके पीछे का कारण

नई दिल्ली,जेएनएन। Coronavirus Lockdown: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में 21 अप्रैल तक लॉकडाउन है। लोग एक जगह से दूसरी जगह पर जाने से बच रहे हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोविड -19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस बीच गायक और एक्स बिग बॉस प्रतिभागी दीपक ठाकुर ने कहा कि उनके गांव तक कोरोना नहीं पहुंचेगा। इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई। 

loksabha election banner

दैनिक जागरण से एक्सक्लूसिव बातचीत में दीपक ने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित उनके गांव तक कोरोना की पहुंचने की संभावना नहीं है। सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, 'हमको इतना पता है कि हमारे गांव को कोरोना नहीं होगा। इसके पीछे वजह है कि बाहर से कोई वहां जाता ही नहीं है। जो लोग हैं, वहीं के हैं। बात यह है कि पासपोर्ट एरिया से जो बचे हुए गांव हैं, जो राशन कार्ड वाले गांव हैं, वहां अभी कोरोना का पहुंचान मुश्किल है। हालांकि, अब जो बाहर से आ रहे हैं। वह मुश्किल में हैं।'

इसे भी पढ़ें-रामायण के प्रसारण को लेकर सोशल मीडिया पर उठे सवाल, दूरदर्शन पर लगा लापरवाही का आरोप

वहीं, गांव की मूलभूत सुविधाओं को लेकर दीपक ने कहा, 'मेरे गांव में सड़क आजतक नहीं बनी है। लोगों ने पक्की सड़क नहीं देखी है। गांव तीन ओर से पानी से घिरा हुआ है। लोगों को मास्क और सेनिटाइज़र जैसी चीज़ों के बारे में पता नहीं है। इसके लिए हमने प्रयास भी किया। नेताओं ने आश्वासन भी दिया, लेकिन कुछ भी होता नज़र नहीं आ रहा है। गांव में बिजली भी 'मुक्काबाज़' फ़िल्म की शूटिंग के बाद आई।'

लोगों से की अपील

दीपक ने लोगों से लॉकडाउन को मानने की अपील की। उन्होंने कहा, 'जब सरकार कुछ बात कह रही है, तो लोगों का मनना चाहिए। वह आपका ख्याल भी रख रही है। ख़ाने की व्यवस्था कर रही है। अकाउंट में पैसे दे रही है। इसके बाद भी कुछ लोग सिर्फ यह देखने घर से बाहर निकल रहे हैं कि कोई कहीं बाहर निकला तो नहीं है। ऐसा नहीं करना चाहिए। घर पर बैठकर आप मोबाइल चला सकते हैं। सरकार आपके मनोरंजन के लिए रामायण और महाभारत जैसे शोज़ का प्रसारण भी कर रही है।'

दीपक ने आगे बताया कि मैं खुद भी घर में बंद हूं। बीच में खांसी की शिकायत भी हुई थी। हालांकि, इसके बाद डॉक्टर की सलाह ली और जांच कराई। मुझे कोरोना वायरस की शिकायत नहीं है। मैं अपने परिवार के साथ सुरक्षित हूं। 

 

View this post on Instagram

Log puchhte the #Biggboss k ghr me kaise rehte the Char diwari me band,Bs Thk waise hi,jaise abhi sablog hain,kisi se v jada physical hone pr Nomination aur Elimination dono ka khatra h,to ekdusrey se dur rhe🙏 #lockdown #CoronaLockdown #StayHome #coronavirusoutbreak

A post shared by Deepak Thakur (@ideepakthakur) on

आ रहा है नया एलबम

वर्क फ्रंट की बात करें, तो 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' और 'मुक्काबाज़' जैसी फ़िल्मों गाना गा चुके दीपक अपना एलबल लेकर आ रहे हैं। उनका नया एलबल 'ले उड़ान' 12 अप्रैल को रिलीज़ होने वाला है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.