Move to Jagran APP

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के 50 करोड़ के मान-हानि नोटिस का शर्लिन चोपड़ा ने दिया जवाब, नोटिस की कॉपी ट्विटर पर की पोस्ट

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने शर्लिन के ख़िलाफ़ 50 करोड़ की मान-हानि के केस दर्ज़ करवाया है। शिल्पा और राज की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था- शर्लिन चोपड़ा की ओर से राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप मनगढ़ंत हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Mon, 25 Oct 2021 08:21 PM (IST)Updated: Tue, 26 Oct 2021 07:34 AM (IST)
शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के 50 करोड़ के मान-हानि नोटिस का शर्लिन चोपड़ा ने दिया जवाब, नोटिस की कॉपी ट्विटर पर की पोस्ट
Sherlyn Chopra and Shilpa Shetty Raj Kundra. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के मान-हानि नोटिस का जवाब अपनी लीगल फर्म के ज़रिए दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के ज़रिए इसकी जानकारी दी। शिल्पा और राज कुंद्रा ने कुछ दिन पहले शर्लिन पर बिना सबूत बयानबाज़ी करके बदनाम करने का आरोप लगाते हुए 50 करोड़ की मान-हानि का नोटिस भेजा था। 

prime article banner

शर्लिन ने अपने ट्वीट के साथ नोटिस की कॉपी भी पोस्ट की हैं। इसके साथ लिखा- रिपु सूदन उर्फ राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के मान-हानि नोटिस जवाब मेरी लीगल टीम ने 23 अक्टूबर को दे दिया है, जिसकी पहला और आख़िरी पेज यहां दिया गया है। इस सूचना के साथ शर्लिन ने एक अन्य ट्वीट में कोट भी पोस्ट की है, जिसमें कहा गया है- हिम्मत का मतलब यह नहीं कि आप डरेंगे ही नहीं, बल्कि हिम्मत का मतलब यह है कि कोई डर आपको रोक नहीं सकता। 

इससे पहले शर्लिन ने कई ट्वीट्स के ज़रिए राज कुंद्रा के ख़िलाफ़ अपने केस का तारीख़ों के साथ ब्योरा भी दिया। इसके मुताबिक, 14 अप्रैल को शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा के ख़िलाफ़ यौन शोषण की रिपोर्ट जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज़ करवायी थी। ट्वीट्स में शर्लिन ने राज कुंद्रा पर और भी कई आरोप लगाये हैं। 

बता दें, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने शर्लिन के ख़िलाफ़ 50 करोड़ की मान-हानि के केस दर्ज़ करवाया है। शिल्पा और राज की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था- 'शर्लिन चोपड़ा की ओर से राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप मनगढ़ंत, झूठे, नकली, तुच्छ, निराधार, बिना किसी सबूत के हैं। यहां तक कि शर्लिन चोपड़ा की जानकारी में होने के बावजूद उन्हें बदनाम करने और जबरन वसूली के लिए बनाए गए हैं।' 

बयान में आगे बताया गया है, 'शर्लिन चोपड़ा ने भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 499, 550, 389 और 195 (ए) के तहत अपराध किए हैं। हमें भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। हमने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये की मानहानि का केस दर्द किया है।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.