Move to Jagran APP

Shahid Kapoor और ईशान खट्टर की मां नीलिमा अजीम ने दो शादियों के टूटने का बयां किया दर्द, बताया- मैं सदमें में...

नीलिमा की पहली शादी अभिनेता पंकज कपूर से हुई थी जिनसे शाहिद कपूर हुए। वहीं उनकी दूसरी शादी राजेश खट्टर से हुई थी। दोनों का एक बेटा ईशान खट्टर हुआ। अब नीलिमा ने अपनी दोनों शादियों के लेकर खुलासा किया कि शादी टूटने के बाद वह सदमे में थीं।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Tue, 13 Apr 2021 10:39 AM (IST)Updated: Tue, 13 Apr 2021 11:02 AM (IST)
Shahid Kapoor और ईशान खट्टर की मां नीलिमा अजीम ने दो शादियों के टूटने का बयां किया दर्द, बताया- मैं सदमें में...
Shahid Kapoor Or Ishaan Khattar Mother Neelima Azeem Opens Up About Her Failed Marriages With Pankaj Kapur And Rajesh Khattar

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड​ एक्टर शाहिद कपूर और ईशान खट्टर की मां और अभिनेत्री नीलिमा अजीम अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहीं हैं। नीलिमा की पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। नीलिमा ने दो शादियां की हैं और उनकी दोनों दोनों ही शादियां नाकाम रहीं हैं। नीलिमा की पहली शादी अभिनेता पंकज कपूर से हुई थी जिनसे शाहिद कपूर हुए। वहीं उनकी दूसरी शादी राजेश खट्टर से हुई थी। दोनों का एक बेटा ईशान खट्टर हुआ। अब नीलिमा ने अपनी दोनों शादियों के लेकर बात की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि शादी टूटने के बाद वह सदमे में थीं।  

loksabha election banner

नीलिमा आजमी ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को ​अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में नीलिमा ने इस दौरान अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने कहा, 'मैंने पहली शादी अपनी सबसे अच्छे दोस्त से की थी। लाइफ में सब कुछ बहुत ही अच्छा चल रहा था। मेरे मां-बाप और मेरे आस पास के सभी लोग बहुत अच्छे थे। तो मुझे ये पता ही नहीं था कि कुछ जिंदगी में ऐसा भी हो सकता है जिसमें पांव फिसल जाए और मुंह के बल गिर जाएं। सभी लोग मुझे बेहद ही प्यार करते थे और मेरी चिंता करते थे। यह कुछ इस तरह से है कि आप यंग हैं और पूरी तरह उत्साह से भरे होते हैं।'  

नीलिमा ने आगे कहा, 'जब मैं पंकज से अलग हुई और ​मेरा रिश्ता खत्म हुआ तो ये मेरे लिए वास्तव में दुख, पीड़ा, अस्वीकृति, चिंता, दर्द, एक अनजाना डर और बहुत सारी असुरक्षा का अनुभव हुआ था। ऐसा ​इसलिए क्योंकि ये ये पहली बार था जब मैं फिसल गई थी। मैं खुद को हारा हुआ महसूस जरूर कर रही थी लेकिन मैं इसे मेरी जिंदगी में हुई एक भयानक चीज के रूप में नहीं देखती। मैं बस इतना सोचती हूं कि मुझे शायद इस तरह के ठोकर की जरूरत थी। हम सभी को यह समझना चाहिए कि हम असाधारण नहीं हैं। हम बस इंसान हैं जिन्हें अस्वीकार किया जा सकता है। इस दर्द से और इस पूरी माहौल से बाहर निकलने में मुझे एक-डेढ़ साल लग गए।' 

नीलिमा आजमी ने इसके बाद अपनी दूसरी शादी के दर्द को भी बयां किया। उन्होंने बताया कि उनकी दूसरी शादी राजेश खट्टर से हुई थी। राजेश खट्टर से शादी के सवाल पर नीलिमा कहती हैं, 'शायद हमारी दूसरी शादी टिक सकती थी अगर कुछ चीजें नहीं होतीं। लेकिन उन बातों को इग्नोर करना शायद गलत होता और वो नामुमकिन भी था। मुझे लगता है कि यह शादी बच सकती थी अगर इस पर और ज्यादा कंट्रोल, ज्यादा लॉजिक और सेंस होता लेकिन यह खत्म हो गया। यह सब बॉम्बे (मुंबई) में हुआ। सभी संघर्षों, दबावों के साथ।' 

इसी इंटरव्यू में नीमिला ने अपने दोनों बच्चों यानी शाहिद कपूर और ईशान खट्टर के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा मेरी जिंदगी में मेरे दो प्यारे बेटे (शाहिद कपूर और ईशान खट्टर) हैं। ये दोनों ही मेरी प्रेरणा हैं। वे हमेशा ही मेरी खुशी और प्रोत्साहन के स्रोत रहे हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.