Move to Jagran APP

शाहरुख़ खान ने एक बार फिर कहा, 'मैं अनाथ, गरीब...'

Shah Rukh Khan said He Is Lower Middle Class Boy शाहरुख खान ने अपने पुराने दिनों को याद कर कहा कि वह एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार के लड़के हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 25 Oct 2019 04:27 PM (IST)Updated: Fri, 25 Oct 2019 04:27 PM (IST)
शाहरुख़ खान ने एक बार फिर कहा, 'मैं अनाथ, गरीब...'
शाहरुख़ खान ने एक बार फिर कहा, 'मैं अनाथ, गरीब...'

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में अपने पुराने दिनों को याद कर कहा कि वह एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार के लड़के हैंl जिन्हें दर्शकों ने बहुत प्यार दिया हैंl इस बारे में बताते हुए शाहरुख़ खान ने कहा, ‘मैं एक अनाथ निम्न मध्यम वर्ग का लड़का हूं जो ग्लैमर के शहर से जुड़ा हुआ है और एक फिल्म अभिनेता बन गया है। दुनिया ने मुझे अपने प्यार से दुलारा है। यह केवल सपनों में होता है लेकिन मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा। मुझे विश्वास नहीं हुआ, मैं अभी भी दिल्ली का लड़का हूंl’

loksabha election banner

शाहरुख़ खान ने कहा कि वह कभी भी दिल्ली में खुद को एक स्टार के रूप में नहीं सोचते लेकिन कभी-कभी उन्हें ऐसा व्यवहार करना पड़ता है।

 

View this post on Instagram

#2 #ShahRukhKhan @iamsrk at the 2Decades of Blockbuster Entertainment event at #PVRAnupam Saket in #Delhi #pvrcinemas #20YearsOfPVRCinemas #shahrukhkhan #shahrukh #srk #shah_rukh_khan #shahrukh_khan #iamsrk #kingkhan

A post shared by Monika Lang (@kiransrkfan) on

इस बारे में बताते हुए शाहरुख़ खान ने कहा, ‘मुझे स्टार बनना, बोर करता है। मैं अपने काम से प्यार करता हूं और हर किसी से वादा करता हूं कि अजय बिजली और संजीव कुमार बिजली जब तक सिनेमा थिएटर बनाते रहते हैं, वैसे ही मैं उन्हें भरने के लिए फिल्में बनाता रहूंगा।’

शाहरुख़ खान ने आगे यह भी कहा कि एक पांच सितारा होटल में एक थिएटर का मालिक होना उनका जीवन का सपना था। शाहरुख़ खान का जन्म दिल्ली में हुआ हैंl वह शहर के प्रतिष्ठित सिनेमा परिसर, पीवीआर अनुपम के समापन समारोह के लिए यहां आए थे। भारत का पहला मल्टीप्लेक्स, पीवीआर अनुपम गुरुवार को नवीनीकरण के लिए बंद हो गया।

यह पूछे जाने पर कि पहली बार जब उन्होंने खुद को बड़े पर्दे पर देखा, तब उनकी क्या प्रतिक्रिया थीl इसपर शाहरुख़ खान ने कहा, ‘1992 में आई फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन की बात हैं, जिसका निर्देशन अजीज मिर्जा ने किया थाl जो मुंबई के दिग्गज आर. के. स्टूडियो में था। मैंने खुद को इतना बदसूरत पाया। मेरे इतने बुरे बाल थे। मैं नाना पाटेकर, अमृता सिंह और जूही चावला के सामने इतना बुरा अभिनय कर रहा था। मैंने देर से 4.15 बजे उड़ान का टिकट लिया जो हमारे प्रोडूसर ने हमारे लिए 25 प्रतिशत की छूट पर लिया था और हवाई अड्डे पर यह सोचकर गया कि मैं फिल्मों में काम नहीं कर सकता। अजीज और जूही ने मुझे यकीन दिलाया कि यह उतना बुरा नहीं है और फाइनल कट और अच्छा होगा।’


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.