Move to Jagran APP

'The Lion King Hindi Trailer': Mufasa बन बेटे को जीने के गुर बता रहे हैं शाहरुख खान

The Lion King का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमें शाहरुख खान ने मुफासा को अपनी आवाज दी है वहीं फिल्म के सिम्बा कैरेक्टर को आर्यन खान ने अपनी आवाज दी है।

By Neel RajputEdited By: Published: Fri, 28 Jun 2019 03:31 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jun 2019 06:04 PM (IST)
'The Lion King Hindi Trailer': Mufasa बन बेटे को जीने के गुर बता रहे हैं शाहरुख खान
'The Lion King Hindi Trailer': Mufasa बन बेटे को जीने के गुर बता रहे हैं शाहरुख खान

नई दिल्ली, जेएनएन। डिज़्नी के हिंदी वर्जन 'द लायन किंग' में मुफासा बने शाहरुख खान ने फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म में शाहरुख खान ने मुफासा के कैरेक्टर को अपनी आवाज दी है। जब से यह खबर आई थी कि शाहरुख मुफासा कैरेक्टर को अपनी आवाज देने वाले हैं, तभी से फैंस बेसब्री से ट्रेलर के इंतजार में थे। अब खुद शाहरुख खान ने ट्रेलर रिलीज करके दर्शकों का इंतजार खत्म कर दिया है। हालांकि जब तक फिल्म रिलीज नहीं हो जाती, तब तक फैंस की बेचैनी बरकरार रहने वाली है, लेकिन ट्रेलर से उनको थोड़ा चैन तो जरूर मिलेगा।

loksabha election banner

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रह हैं और यह पहला मौका है, जब बाप-बेटे की यह जोड़ी किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रही है। आर्यन खान इस फिल्म में सिम्बा कैरेक्टर के लिए डबिंग कर रहे हैं। 

इस फिल्म को जॉन फेवरो (Jon Favreau) द्वारा निर्देशित किया गया है और वॉल्ट डिज़्नी ने इस फिल्म का प्रोडक्शन किया है। इसके ओरिजिनल वर्जन में डोनाल्ड ग्लोवर (Donald Glover), सेथ रॉजन (Seth Rogen), शिवेटल आयफॉर (Chiwetel Ejiofor), अलफ्रेड वूडर्ड (Alfre Woodard), बिली आयशनर (Billy Eichner), जॉन कानी (John Kani), जॉन ओलिवर (John Oliver), बियॉन्से नोल्स कार्टर (Beyoncé Knowles-Carter) जैसे कलाकारों ने अपनी आवाज दी थी।

शाहरुख खान ने खुद यह ट्रेलर रिलीज किया है, जिसमें मुफासा अपने बेटे सिम्बा को जिंदगी जीने के गुर सिखा रहा है और बता रहा है कि कैसे राजा बनते हैं। आपको बता दें कि सिम्बा के किरदार को शाहरुख के बेटे आर्यन ने आवाज़ दी है। 

 

View this post on Instagram

Ready for the match with the spirit of #FathersDay. Go India Go!!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

इस फिल्म को पहली बार 1994 में रिलीज किया गया था। फिल्म के 25 साल पूरे होने पर इसको दोबारा रिलीज किया जा रहा है। 'द लायन किंग' 19 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.