Move to Jagran APP

John Abraham ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, NGO के हवाले किये सारे सोशल मीडिया एकाउंट

सोशल मीडिया के ज़रिए लोग एक-दूसरे का सम्बल बने हुए हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स को कोरोना आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए खोल दिया है। अब ऐसे सेलेब्स में जॉन अब्राहम शामिल हो गये हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 30 Apr 2021 01:44 PM (IST)Updated: Fri, 30 Apr 2021 06:00 PM (IST)
John Abraham ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, NGO के हवाले किये सारे सोशल मीडिया एकाउंट
John Abraham extends support to corona victims. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने विकराल रूप ले लिया है। वायरस की चपेट में आये मामलों के साथ मौतों की ख़बरें लगातार बढ़ रही हैं। वहीं, पीड़ितों को अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की किल्लत की ख़बरें भी चिंताजनक रूप से आ रही हैं। समाज के तमाम वर्ग अपने-अपने ढंग से इस आपदा से निपटने में जुटे हैं। कुछ लोग सक्रिय रूप से ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।

loksabha election banner

साथ ही, सोशल मीडिया के ज़रिए लोग एक-दूसरे का सम्बल बने हुए हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स को कोरोना आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए खोल दिया है। अब ऐसे सेलेब्स में जॉन अब्राहम शामिल हो गये हैं। जॉन ने 30 अप्रैल से अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स स्वयंसेवी संस्थाओं के हवाले कर दिये हैं, जो कोरोना पीड़ितों की मदद की अपीलों को एम्प्लीफाई करेंगी और संबंधित लोगों और संस्थानों तक पहुंचाएंगी। 

जॉन ने शुक्रवार को एक नोट पोस्ट किया, जिसमें लिखा था- हमारा देश एक बेहद ख़राब दौर से गुज़र रहा है। हर गुज़रते मिनट के साथ, ऐसे लोग बढ़ रहे हैं, जिन्हें ऑक्सीजन, आईसीयू बेड, वैक्सीन या कभी-कभी खाने की ज़रूरत होती है। हालांकि, इस मुश्किल वक़्त में लोग एक-दूसरे को सपोर्ट करने के लिए साथ भी आ रहे हैं। आज से मैं अपने सारे सोशल मीडिया एकाउंट्स हमारी सहयोगी स्वयंसेवी संस्थाओं के हवाले कर रहा हूं और मेरे एकाउंट्स पर सिर्फ़ वही कंटेंट पोस्ट किया जाएगा, जो पीड़ित और संसाधनों को जोड़ेगा। यह इस संकट से उबरने के लिए हमारी मानवता के प्रसार करने का दौर है। आइए, कुछ भी करके साथ-साथ इस लड़ाई को जीतें।

जॉन अब्राहम की फ़िल्म सत्यमेव जयते 2 ईद पर 13 मई को रिलीज़ होने वाली थी, मगर मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है। जॉन, अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही फ़िल्म सरदार का ग्रैंडसन में दिखायी देंगे। जॉन के अलावा और भी कई बॉलीवुड सेलेब्स इस काम में जुटे हैं। सोनू सूद, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर, स्वरा भास्कर जैसे कलाकार अपने एकाउंट्स के ज़रिए पीड़ितों की गुहार को एम्प्लीफाई कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.