नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड स्टार्स भी लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे बाहर निकलने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से सामने आ रही तस्वीरें बता रही हैं कि अब स्टार्स साइकलिंग के लिए काफी बाहर निकल रहे हैं। हर रोज कोई ना कोई स्टार साइकलिंग करता नज़र आता है। हाल ही में रणबीर कपूर के तेज रफ्तार से साइकिल चलाने के बाद एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का वीडियो सामने आया है। यह एक्ट्रेस भी मास्क लगाकर सड़क पर साइकलिंग कर रही थीं और खास बात है कि कई फैंस उन्हें पहचान ही नहीं पाए।
हालांकि, एक्ट्रेस फोटोग्राफर्स के कैमरे से नहीं बच पाईं और उनके वीडियो और तस्वीरें सामने आए हैं। इस एक्ट्रेस का नाम है सारा अली खान, जो इन दिनों अपनी फिटनेस पर खास ध्यान दे रही हैं। जिम बंद होने के बाद भी एक्ट्रेस घर पर ही लगातार वर्कआउट को टाइम दे रही हैं और उनके भाई इब्राहिम इस काम में उनका साथ दे रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में एक्ट्रेस के कई वीडियो आए हैं और एक्ट्रेस ने खुद ने भी अपलोड किए हैं, जिसमें वो वर्कआउट करती नज़र आ रही हैं।
View this post on Instagram
#SaraAliKhan snapped cycling around in Mumbai today #ManavManglani #Reels #FeelKaroReelKaro #feelitreelit #Saturday
A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on Jul 25, 2020 at 5:24am PDT
फिटनेस फ्रीक सारा ने पिछले कुछ सालों में खुद में काफी बदलाव किया है। उनकी पुरानी तस्वीरें बताती हैं कि वो पहले काफी अलग थीं और अब उन्होंने खुद का लुख पूरी तरह बदल लिया है। एक्ट्रेस कुछ दिनों से साइकलिंग पर जोर दे रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस मास्क बांधे हुए साइकिल चलाती नज़र आईं और उनका लुक भी काफी अलग लग रहा था। इससे पहले भी एक्ट्रेस अपने भाई के साथ साइकलिंग करती नज़र आई थीं और उस दौरान भी उनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं।
बता दें कि सारा के अलावा हाल ही में कई स्टार्स साइकलिंग करते नज़र आए। रणबीर कपूर की तस्वीरें वायरल हुई थीं, तब वे पूरे फेस को कवर करके साइकिल चला रहे थे और पूरा फेस कवर होने की वजह से उन्हें बहुत कम लोग पहचान पाए थे। अबी सभी स्टार्स कोरोना वायरस की वजह से मास्क पहनकर ही निकल रहे हैं, ऐसे में फैंस के लिए उन्हें पहचानना कई बार मुश्किल हो जाता है।