नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले के बाद फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटी इस वक्त एनसीबी के रडार पर हैं। ड्रग मामले में एनसीबी ने पूछताछ के लिए बॉलीवुड की तीन बड़ी एक्ट्रेसेस दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को समन जारी किया था। वहीं आज सुबह ये सभी एक्ट्रेसेस एनसीबी के दफ्तर पहुंची हैं। वहीं अब पटौदी खानदान की लाड़ली सारा अली खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सारा एनसीबी की पूछताछ से पहले गोवा में अपने दोस्तों संग पार्टी कर रहीं थीं। इस दौरान की सारा अली की गोवा में मस्ती और पार्टी की तस्वीरें सामने आईं हैं।
View this post on Instagram
Back to Blue 🌊💙🧿 📸: @orry1
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Sep 2, 2020 at 5:40am PDT
View this post on Instagram
Sara Ali Khan with her friends at Goa 😍💕 . . . سارة علي خان مع أصدقائها في غوا 😍💕 . . . . . . #saraalikhan #سارة_علي_خان #saraalikhanfanclub #saraalikhanpataudi #saraalikhanactress #sarakishayari #saraalikhanfc #kedarnath #simmba #loveaajkal #loveaajkal2 #coolieno1 #atrangire #tarasutaria #janvhikapoor #anushkasharma #shraddhakapoor #kritisanon #kiaraadvani #dishapatani #deepikapadukone #priyankachopra #kareenakapoor
A post shared by 𝐒𝐚𝐫𝐚 💗🕊 (@saraalikhan__arabfc) on Sep 11, 2020 at 10:10am PDT
एक्ट्रसे सारा अली खान से आज एनसीबीनारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग्स कनेक्शन को लेकर पूछताछ कर रही है। एनसीबी के समन के बाद ही गोवा से वापस आई हैं। वहीं अब गोवा में मस्ती और पार्टी की तस्वीरें सामने आईं हैं। सारा बीते कई दिनों तक अपने दोस्तों के साथ गोवा में एंजॉय कर रही थीं। वहीं गोवा में सारा अकेले नहीं बल्कि उनके छोटे भाई इब्राहिम अली खान भी उनके साथ थे। गोवा में मस्ती की तस्वीरें पहले भी सामने आईं थीं लेकिन ड्रग ममाले में फंसने के बाद अब इस वक्त ये तस्वीरें चर्चा में बनीं हुईं हैं।
View this post on Instagram
Gone with the Wind 💨🧢🚲🌈🌴🌧☔️☮️💟
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Aug 10, 2020 at 4:41am PDT
गोवा की सामने आईं तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सारा के साथ करीब सात से आठ लोग और हैं। वहीं सब फुल मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। सारा का उनके भाई इब्राहिम के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे साथ फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। वहीं दोनों को अक्सर एक साथ मस्ती करते दिखते हैं।
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बता करें तो वह जल्द ही अपनी अपकमिंग मूवी 'कुली नंबर 1' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर वरुण धवन लीड रोल प्ले करती दिखेंगे। ये फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई कुली नंबर 1 का रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर डेविड धवन ने किया है।