Move to Jagran APP

World Mental Health Day पर सारा अली खान ने अलग-अलग अंदाज में किया योग, तस्वीरें हुई वायरल

अभिनेत्री सारा अली खान सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी आगामी फिल्मों से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है।

By Nitin YadavEdited By: Published: Sun, 10 Oct 2021 05:13 PM (IST)Updated: Sun, 10 Oct 2021 05:13 PM (IST)
Sara Ali Khan did yoga in different ways on World Mental Health Day. photo soruce @saraalikhan95 instagram.

नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेत्री सारा अली खान सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी आगामी फिल्मों से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है।

loksabha election banner

इस तस्वीर में उन्होंने अपने अलग अलग वेकेशन की तस्वीरों को लगाया है, जिनमें वो मेडिटेशन करती दिख रही हैं। पहली तस्वीर में वो एक मंदिर ध्यान करती दिख रही हैं। दूसरी तस्वरी में सारा हरे भरे वातावरण के बीच मेडिटेशन कर रही हैं। तीसरे फोटो में वो एक नदी किनारे बैठी दिख रही हैं। जबकि बाकी तीन फोटोज में वो ध्यान करती दिख रही हैं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, 'वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे।'

 Sara Ali khan

हाल में सारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी उदयपुर ट्रिप के फोटोज और वीडियो शेयर की थी। जिनमें वो एकलिंग मंदिर परिसर पर बने चबूतरे और झील किनारे बैठ की एंजॉय करती नजर आ रही थी। सारा की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था।

बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्दी ही आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार धनुष के साथ नजर आने वाली हैं। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में सारा डबल रोल प्ले कर रही हैं। वहीं सारा की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है। इसके अलावा वो फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ में अभिनेता विक्की कौशल के साथ अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में सारा अली खान और विक्की कौशल पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। ये फिल्म महाभारत के महान योद्धा और दोणाचार्या के पुत्र अश्वत्थामा पर आधारित है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.