Move to Jagran APP

Sanjay Dutt के लिए अनुपम खेर ने लिखा महामृत्युंजय मंत्र, सुभाष घई बोले- 'वो एक फाइटर है'

Sanjay Dutt Health पिछले वीकेंड पर संजय दत्त सांस की तकलीफ़ की वजह से लीलवती अस्पताल में भर्ती हुए थे। संजय को मेडिकल निरीक्षण में रखा गया था।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 12 Aug 2020 05:37 PM (IST)Updated: Wed, 12 Aug 2020 08:02 PM (IST)
Sanjay Dutt के लिए अनुपम खेर ने लिखा महामृत्युंजय मंत्र, सुभाष घई बोले- 'वो एक फाइटर है'
Sanjay Dutt के लिए अनुपम खेर ने लिखा महामृत्युंजय मंत्र, सुभाष घई बोले- 'वो एक फाइटर है'

नई दिल्ली, जेएनएन। संजय दत्त के जल्द सेहतमंद होने के लिए सोशल मीडिया में दुआओं और प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है। संजय ने मंगलवार को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए ब्रेक लेने का एलान किया था। उनके अचानक किये इस एलान से फैंस के बीच खलबली मच गयी थी। हालांकि संजय या उनके परिवार की ओर से इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वो किस तरह का मेडिकल ट्रीटमेंट लेने जा रहे हैं, पर रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय किसी गंभीर बीमारी की चपेट में हैं। संजय ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट में भी फैंस और शुभचिंतकों से किसी तरह की कयासबाज़ी करने से बचने की गुज़ारिश की थी।

loksabha election banner

संजय के साथ कई फ़िल्मों में काम कर चुके अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा- मेरे प्यार दोस्त संजय। मेरी प्रभु से प्रार्थना है कि आप शीघ्र ही पूर्ण रूप से स्वस्थ हों। इसके साथ अनुपम ने संजय की सेहतमंदी के लिए महामृत्युंजय मंत्र भी लिखा।  

वहीं, वेटरन फ़िल्ममेकर सुभाष घई ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में संजय को फाइटर बताया। उन्होंने कहा- वो बहुत मजबूत फाइटर हैं। वो निश्चित रूप से इससे बाहर निकल जाएंगे। कुछ नहीं कहना, बस उनके लिए दुआएं। सुभाष घई ने संजय दत्त को उनके करियर की यादगार और सुपरहिट फ़िल्म खलनायक में निर्देशित किया था। 

उनके अलावा और भी कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने संजय के जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ मांगी। सिमी ग्रेवाल ने लिखा- संजय। ख़बर सुनकर दुखी हूं। तुम्हें बहुत कम ख़ुशियां और शांति मिली है। मैं तुम्हारे जल्द ठीक होने की प्रार्थना करती हूं। तुम अपने बच्चों को बड़ा होते हुए देखोगे। हर दिन सेहत और ख़ुशियां मिलें।

संजय को लम्हा में निर्देशित करने वाले डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने लिखा- टाइगर, तुम इससे भी लड़कर जीतोगे। वहीं कैंसर सरवायवर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने संजय की हौसलाअफ़ज़ाई करते हुए लिखा कि वो एक टाइगर हैं। मुझे इस दर्द का एहसास है, लेकिन मुझे मालूम है कि आप मजबूत हो और कई बुरे दौर से गुज़रे हो। आपके जल्द ठीक होने के लिए मेरी दुआएं।

#SanjayDutt So so sorry to hear the sad news. You have had very little joy and peace in your life. I pray you will recover - watch your kids growing up - and find health and happiness each day..

बता दें कि पिछले वीकेंड पर संजय दत्त सांस की तकलीफ़ की वजह से लीलवती अस्पताल में भर्ती हुए थे। संजय को मेडिकल निरीक्षण में रखा गया था। उन्होंने 8 अगस्त को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी कि वो कोविड 19 नेगेटिव हैं, एक-दो दिन बाद डिस्चार्ज कर दिये जाएंगे। संजय दत्त सोमवार को ही डिस्चार्ज हुए थे। संजय दत्त सड़क 2, केजीएफ चैप्टर 2 और भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया जैसी फ़िल्मों में नज़र आने वाले हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.